जीवन सुधारने की शिक्षा देती हैं किताबें : शर्मा

एलआरएस डीएवी मॉडल स्कूल में वन नेशन रीडिंग टुगेदर-2020 कार्यक्रम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 06:10 AM (IST)
जीवन सुधारने की शिक्षा देती हैं किताबें : शर्मा
जीवन सुधारने की शिक्षा देती हैं किताबें : शर्मा

संवाद सहयोगी, अबोहर : एलआरएस डीएवी मॉडल स्कूल में वन नेशन रीडिंग टुगेदर-2020 कार्यक्रम करवाया गया। इसमें छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पुस्तकों को पढ़ा व पुस्तक समीक्षात्मक सत्र में भाग लिया। प्रिसिपल स्मिता शर्मा ने कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। यह हमारी श्रेष्ठ मित्र भी है। उन्होंने कहा कि उत्तम विचारों से युक्त पुस्तकों के प्रचार और प्रसार से देश के भावी कर्णधारों को नई दिशा दी जा सकती हैं। प्रिसिपल ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को पुस्तकों को पढ़ने की प्रतिज्ञा दिलवाई। समीक्षात्मक सत्र में अलग अलग कक्षाओं के विद्यार्थियों उदय, वासु हितैषी, मनप्रिया बराड़, आदित्य, रिया, लक्षिका ने पुस्तकों की समीक्षा कर विचार सांझा किए। बिदु चावला के पर्यवेक्षण में हिदी, पंजाबी व अंग्रेजी विभाग के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने तन्मयता के साथ सामूहिक रूप से बैठकर पुस्तकों को पढ़ा और अनुभव सांझा किए। स्कूल सुपरवाइजर राजेश सेतिया, रविंद्र कुमार, अंजना सेतिया सरजू मिगलानी, नीरज शर्मा, प्रियंका विशिष्ठ, अमनदीप कौर, शिवांगी और अलग-अलग कक्षाओं के प्रभारी उपस्थित थे। मंच संचालन अंग्रेजी विभाग की अध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने निभाया।

chat bot
आपका साथी