कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

अबोहर-सीतो मार्ग पर वीरवार सुबह कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 03:34 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 03:34 PM (IST)
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल
कार की टक्कर से बाइक सवार घायल

संस, अबोहर : अबोहर-सीतो मार्ग पर वीरवार सुबह कार की टक्कर से एक बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया।

पंजपीर नगर निवासी राजेंद्र पुत्र स्व. हरदीप सिंह ने बताया कि वह अपने बाइक पर सीतो गुन्नों की ओर जा रहा था कि सीतो के निकट पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी जिन्होंने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। घटना के समय दोपहिया वाहन चालक ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिस कारण उसके माथे व चेहरे पर गंभीर चोट लगी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है व पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसों से बचने के लिए हेलमेट लगाएं दोपहिया वाहन चालक

दोपहियां वाहन चालकों को अपने बचाव के लिए हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। बड़े शहरों में हेलमेट न पहनने वाले लोगों को जुर्माना भी ठोका जाता है लिहाजा दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनना नहीं भूलते लेकिन यहां इसका प्रचलन नहीं है जिस कारण लोग खुद अपनी जिदगी जोखिम में डाल रहे हैं। पिछले कई हादसो में देखने आया है कि दोपहिया वाहन चालक ने घटना के समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था जो उसकी मौत का कारण भी बना।

chat bot
आपका साथी