बरनाला में कंपनी खोल लोगों से लाखों ठगे, फाजिल्का में किया गिरफ्तार

फाजिल्का भव्य गोल्ड कंपनी बनाकर लोगों को लालच देते हुए पैसे ऐंठने के बरनाला में 2018 को दर्ज हुए मामले में बरनाला पुलिस ने फाजिल्का पुलिस के साथ मिलकर आरोपित को रविवार देर रात फाजिल्का से गिरफ्तार कर लिया है। बरनाला पुलिस उक्त आरोपित को गिरफ्तार करके अपने साथ बरनाला ले गई जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 11:50 PM (IST)
बरनाला में कंपनी खोल लोगों से लाखों ठगे, फाजिल्का में किया गिरफ्तार
बरनाला में कंपनी खोल लोगों से लाखों ठगे, फाजिल्का में किया गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, फाजिल्का : भव्य गोल्ड कंपनी बनाकर लोगों को लालच देते हुए पैसे ऐंठने के बरनाला में 2018 को दर्ज हुए मामले में बरनाला पुलिस ने फाजिल्का पुलिस के साथ मिलकर आरोपित को रविवार देर रात फाजिल्का से गिरफ्तार कर लिया है। बरनाला पुलिस उक्त आरोपित को गिरफ्तार करके अपने साथ बरनाला ले गई, जिसे कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन का रिमांड हासिल किया गया है।

बरनाला पुलिस चौकी इंचार्ज अंग्रेज सिंह ने बताया कि उन्हें बरनाला निवासी राजीव कुमार ने शिकायत दी थी कि बरनाला निवासी जसविद्र सिंह, संगरूर निवासी राजविद्र सिंह व श्रीगंगानगर के सरदूलशहर निवासी पवन कुमार ने भव्य गोल्ड नामक एक कंपनी बनाई हुई है, जो लोगों को पैसा निवेश करने के उपरांत 75 प्रतिशत रकम का सोना देने और बाकी पैसे वापस लौटाने का वादा करते थे। राजीव कुमार ने भी जसविद्र सिंह की बातों में आकर उक्त कपंनी में दो लाख 31 हजार रुपये निवेश किए। लेकिन बाद में उक्त व्यक्तियों ने न ही उसे सोना दिया और न ही उसके पैसे वापस किए। जिस संबंधी राजीव ने पुलिस को शिकायत की। पुलिस जांच पड़ताल करने के उपरांत सितंबर 2018 में जसविद्र सिंह, पवन कुमार व राजविद्र सिंह के खिलाफ धारा 420 के तहत पर्चा दर्ज कर लिया था। पुलिस की ओर से पवन कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे। रविवार को बरनाला पुलिस को सूचना मिली कि पवन कुमार फाजिल्का में है। इस पर पुलिस ने फाजिल्का पुलिस के साथ तालमेल करते हुए पवन कुमार को देर रात्रि फाजिल्का से गिरफ्तार कर लिया और रात को ही अपने साथ पवन कुमार को बरनाला ले गई। जिसे सुबह कोर्ट में पेश करके दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। चौकी इंचार्ज ने लोगों से अपील की कि जिन लोगों ने उक्त कंपनी में अपना निवेश किया है, वह पुलिस के साथ संपर्क करके इसकी शिकायत दे सकते हैं।

वायरल हुआ समझौते का घोषणा पत्र

इस मामले में शिकायतकर्ता ने बरनाला की अदालत में घोषणा पत्र देकर बयान दिया है कि उसका आरोपित पवन कुमार के साथ पैसों को लेकर लेनदेन था। इसी संबंध में पंचायत में समझौता हो चुका है। मैं इस मामले में कार्रवाई नहीं चाहता हूं। इसकी पुष्टि सोशल मीडिया पर वायरल हुए घोषणा पत्र से हुई है।

chat bot
आपका साथी