सर्वहितकारी के आकर्ष ने जीता अंबेसडर ऑफ होप का इनाम

पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अंबेसडर ऑफ होप मुकाबला करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 04:31 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 04:31 PM (IST)
सर्वहितकारी के आकर्ष ने जीता अंबेसडर ऑफ होप का इनाम
सर्वहितकारी के आकर्ष ने जीता अंबेसडर ऑफ होप का इनाम

संवाद सूत्र, फाजिल्का : पंजाब के शिक्षामंत्री विजय इंद्र सिगला ने विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन अंबेसडर ऑफ होप मुकाबला करवाया।

शिक्षामंत्री ने इसके तहत 100 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार दिए है। इसमें स्थानीय लाला सरनदास बूटा राम अग्रवाल सर्वहितकारी विद्या मंदिर की सातवीं कक्षा के छात्र आकर्ष गुलबद्धर को पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रिसिपल मधु शर्मा ने आकर्ष की उपलब्धि पर खुशी जताते कहा कि यह स्कूल, इलाके व जिले के लिए गर्व की बात है कि होनहार विद्यार्थी आकर्ष ने यह इनाम जीता है। शिक्षामंत्री द्वारा आगामी दिनों में इनाम घोषित किए जाने हैं। प्रिसिपल मधु शर्मा ने उम्मीद जताई कि उनके विद्यार्थी भविष्य में भी इनाम जीतेंगे। आकर्ष की जीत पर प्रिसिपल, प्रबंधक समिति के सदस्यों और स्टाफ ने बधाई दी।

chat bot
आपका साथी