वनवासी कल्याण आश्रम ने दवाइयां इकट्ठी कर झारखंड भेजी

अबोहर वनवासी कल्याण आश्रम की बैठक गली नंबर-8 स्थित गीता मंदिर में हुई। प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद स्वरूप ने बताया कि झारखंड के वनवासी इलाकों में आज भी लोग निम्न स्तरीय जीवनयापन कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 11:08 PM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 11:08 PM (IST)
वनवासी कल्याण आश्रम ने दवाइयां इकट्ठी कर झारखंड भेजी
वनवासी कल्याण आश्रम ने दवाइयां इकट्ठी कर झारखंड भेजी

जागरण संवाददाता, अबोहर : वनवासी कल्याण आश्रम की बैठक गली नंबर-8 स्थित गीता मंदिर में हुई। प्रांतीय संगठन मंत्री आनंद स्वरूप ने बताया कि झारखंड के वनवासी इलाकों में आज भी लोग निम्न स्तरीय जीवनयापन कर रहे हैं। जहां वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा कार्यो में दिन-रात लगा रहता है और वन क्षेत्र होने की वजह से वहां पर बीमारियों का प्रकोप ज्यादा है, इसलिए उनके इलाज के लिए यहां से हर वर्ष दवाइयां भी दानी सज्जनों द्वारा संग्रह कर भेजता हैं। यहां उन्हें फिरोजपुर विभाग की ओर से एक लाख गोली पैरासीटामोल सौंपी। कार्यक्रम के अंत में कल्याण आश्रम के अधिकारियों ने विशेष रूप से युवा स्वर्णकार संघ अबोहर, सतिदर चावला, मनदीप सिंह एवं प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर प्रांत संगठन मंत्री आनंद स्वरूप द्वारा अबोहर के युवा कार्यकर्ता गौरव सोनी को वनवासी कल्याण आश्रम, पंजाब के फिरोजपुर विभाग के विभाग नगरीय कार्य प्रमुख के पद पर नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की।

chat bot
आपका साथी