एसएसडी स्कूल में आज लगेगा मेडिकल कैंप

अबोहर तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई गई प्रचार वैन वीरवार को अबोहर पहुंची। वैन को सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ. युधिष्ठिर चौधरी ने हरी झंडी दे कर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:17 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:17 PM (IST)
एसएसडी स्कूल में आज लगेगा मेडिकल कैंप
एसएसडी स्कूल में आज लगेगा मेडिकल कैंप

जागरण संवाददाता, अबोहर : तंदुरुस्त पंजाब मिशन के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाई गई प्रचार वैन वीरवार को अबोहर पहुंची। वैन को सिविल अस्पताल के मेडिकल अफसर डॉ. युधिष्ठिर चौधरी ने हरी झंडी दे कर रवाना किया। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन फाजिल्का डॉ. द¨वदर कुमार भुक्कल के निर्देशों के तहत यह प्रचार वैन गांव, शहरों और कस्बों में जाकर लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में जागरूक कर रही है। इसी के तहत वैन ने अबोहर के कुछ इलाकों और स्कूलों का दौरा किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रचार वैन के माध्यम से सी.एच.सी वहाबवाला के मनबीर ¨सह ने बच्चों और अध्यापकों को पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस वैन के माध्यम से स्वास्थ्य योजनाओं जैसे जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष, मुख्यमंत्री हेपेटाइटस सी रिलीफ फंड, नशा मुक्ति केंद्र, स्वाइन फ्लू आदि योजनाओं के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हेल्थ वर्कर भारत सेठी ने बताया कि तंदुरुस्त पंजाब जागरूकता मुहिम के तहत शुकवार को पंजपीर के पास स्थित एसएसडी स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया जाएगा। कैंप में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाई दी जाएंगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह इन मेडिकल कैंपों और प्रचार वैन का भरपूर लाभ उठाएं। इस अवसर पर स्कूल ¨प्रसिपल ¨बदु अरोड़ा, राजेश कुमार, सिविल अस्पताल का समूह स्टाफ, स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी