छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा

बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन अरोडवंश धर्मशाला में किया गया, जिसके मुख्यातिथि डा. राकेश सहगल थे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय खोसला तथा ब्लाक अफसर अनीता रानी थी। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार थे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:40 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:40 PM (IST)
छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा
छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा

जागरण संवाददाता, अबोहर : बढ़ रहे प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन अरोडवंश धर्मशाला में किया गया, जिसके मुख्यातिथि डा. राकेश सहगल थे जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. अजय खोसला तथा ब्लाक अफसर अनीता रानी थी। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक प्रमोद कुमार थे।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बताया कि शहर की करीब डेढ़ लाख की आबादी को पर्यावरण संरक्षण करने के लिए अगस्त 2019 तक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगें। उन्होंने बताया कि इस एक वर्ष के दौरान 1 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा मेरा अबोहर लीगल सर्विस द्वारा निजी व सरकारी स्कूलों में तथा समाजसेवक सीता राम शर्मा द्वारा अपनी टीम सहित शहर के सभी कालेजों में जाकर छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस मौके पर वक्ताओं ने दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण पर ¨चता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हमें आगामी पीढ़ी को शुद्ध हवा एवं साफ सुथरा पर्यावरण देना है तो हर इंसान को एक पौधा अवश्य लगाना होगा। सीता राम शर्मा, राजीव गोदारा व डा. बलदेव गुलबधर ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी लोगों का आभार जताया। इस मौके पर मनमोहन कालिया, सुरेश बांसल, प्रवीण चावला, दलजीत तिन्ना, डा. विशाल तनेजा, डा. बी एस चौधरी, अशोक वाटस, विक्रम दत्त गर्ग, डा. प्रेम बलाना, उमेश फुटेला, नंद किशोर, रविन्द्र शर्मा, मलकीत ¨सह, लोकेश गोदारा, डा. जगदीश टक्कर, हरीश गर्ग, मदन लाल शर्मा, डा. परमानंद धूडिया, गौतम शर्मा, डा. पाल मदान, नवदीप, लीलाधर, सतपाल गिल्होत्रा, नरिन्द्र जालंधरा, सुरेन्द्र शर्मा, डा. ममता तनेजा, डा. नैन, सुरेन्द्र सोनी, मोना जायसवाल, गीता चौधरी, मेघा चराया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी