राज्य स्तरीय कुश्ती में नीतू ने जीता कांस्य

अबोहर : भाग ¨सह हेयर खालसा कॉलजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काला टिब्बा की छात्रा नीतू ने राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। प्रिंसिपल डॉ. कर्मजीत कौर ने बताया कि लुधियाना में हुए स्टेट मुकाबले में नीतू पुत्री द्वारका प्रसाद ने अंडर-19 आयु वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में भाग लेकर कांस्य पदक जीता।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Nov 2018 05:28 PM (IST) Updated:Sat, 03 Nov 2018 05:28 PM (IST)
राज्य स्तरीय कुश्ती में नीतू ने जीता कांस्य
राज्य स्तरीय कुश्ती में नीतू ने जीता कांस्य

संवाद सहयोगी, अबोहर : भाग ¨सह हेयर खालसा कॉलजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल काला टिब्बा की छात्रा नीतू ने राज्य स्तरीय कुश्ती मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीता है। प्रिंसिपल डॉ. कर्मजीत कौर ने बताया कि लुधियाना में हुए स्टेट मुकाबले में नीतू पुत्री द्वारका प्रसाद ने अंडर-19 आयु वर्ग के 59 किलो भार वर्ग में भाग लेकर कांस्य पदक जीता। इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रबंधक कमेटी ने छात्रा को सम्मानित किया। मौके पर बीबी हरबख्श कौर हेयर, चेयरमैन गुरलाल ¨सह बराड़, सचिव गुरबचन ¨सह सरां, सुख¨पदर ¨सह गोगी हेयर, तेज¨वदर ¨सह औलख, निर्मलजीत ¨सह सेखों, डॉ. परमजीत ¨सह, डॉ. प्रीतम ¨सह सिद्धू, गुरदयाल ¨सह चौहान, गुरजीत ¨सह, रा¨जदर ¨सह जाखड़,करणदीप ¨सह बराड़, केसर ¨सह हेयर, र¨वदर चलाना व ¨प्रसिपल डॉ. कर्मजीत कौर व स्कूल हैड जसदीप कौर मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी