राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में नटरंग अबोहर ने जीते 8 पुरस्कार

अबोहर: नाट्य संस्था नटरंग अबोहर की तरफ से कालीबाड़ी शिमला में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य मुकाबले में 8 पुरस्कार जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:28 PM (IST)
राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में नटरंग अबोहर ने जीते 8 पुरस्कार
राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में नटरंग अबोहर ने जीते 8 पुरस्कार

जागरण संवाददाता, अबोहर: नाट्य संस्था नटरंग अबोहर की तरफ से कालीबाड़ी शिमला में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय नाट्य मुकाबले में 8 पुरस्कार जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सार्थक सांस्कृतिक संघ शिमला द्वारा आयोजित रंगमंच प्रतियोगिता 'नाटकबाज' में नटरंग अबोहर सहित देशभर की डेढ़ दर्जन टीमों से हिस्सा लिया था। नटरंग की ओर से प्रतियोगिता में अमनदीप मौनी द्वारा लिखित व हनी उतरेजा द्वारा निर्देशित हिन्दी नाटक इंतजार का शानदार मंचन किया गया था। कचरा चुनकर अपना जीवन व्यतीत करने वाले लोगों की मानवीय संवेदनाओं के विषय पर आधारित इस नाटक में काफी मार्मिक दृष्य पेश किए गए थे। जिससे प्रभावित होकर निर्णायक मंडल ने नटरंग के इस नाटक को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ नाटक चुना।

टीम इंचार्ज भूपेंद्र उतरेजा ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ नाटक के साथ-साथ इस नाटक के निर्देशक व युवा रंगकर्मी हनी उतरेजा को प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के पुरस्कार से नवाजा गया। जबकि वैभव अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ कलाकार व अलीशा को तृतीय फीमेल कलाकार का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मेकअप, मंच सज्जा व लाई¨टग के अलग-अलग पुरस्कार भी नटरंग ने अपनी झोली में बटोरे। प्रतियोगिता में कुल आठ पुरस्कार प्राप्त कर नटरंग ने शानदार सफलता प्राप्त की। नाटक की शानदार प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में विष्णु नारायण, वासु सेतिया, अनिकेत उतरेजा, सुखदीप ¨सह, अजय शर्मा, अमृतपाल भी शामिल थे। संस्था के निर्देशक विकास बत्रा व मीडिया इंचार्ज संजय चानना ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ इतने पुरस्कार प्राप्त करना किसी भी नाट्य संस्था के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पूरी टीम की कड़ी मेहनत व लग्न के लिए सभी सदस्यों को बधाई दी। प्रतियोगिता में लोक सेवक मंडल के अजय शर्मा, कुलजीत भट्टी, संदीप शर्मा, गुरजंट बराड़, अजय शर्मा, राजू ठठई, गुरविन्द्र ¨सह, सतवंत काहलों, संजीव गिल्होत्रा आदि ने अपना विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी