बठिंडा रैली में अबोहर नगर परिषद के सफाई सेवक हुए शामिल

अबोहर पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स संघर्ष कमेटी ने सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष के तहत मंगलवार को खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के हलका बठिडा में रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Mar 2019 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 26 Mar 2019 11:46 PM (IST)
बठिंडा रैली में अबोहर नगर परिषद के सफाई सेवक हुए शामिल
बठिंडा रैली में अबोहर नगर परिषद के सफाई सेवक हुए शामिल

जागरण संवाददाता, अबोहर : पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स संघर्ष कमेटी ने सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ शुरू किए गए संघर्ष के तहत मंगलवार को खजाना मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के हलका बठिडा में रोष रैली की। इसमें अबोहर से भी नगर परिषद के सफाई सेवक शामिल हुए। मंगलवार को सफाई सेवक यूनियन के सदस्यों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया और बठिडा रैली के लिए रवाना हुए। यूनियन सदस्यों ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में ठेका प्रणाली खत्म कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना, शहर की बीटों के अनुसार नई भर्ती करना, वेतन समय पर देने और वैट की राशि दोगुणी करने अथवा वेतन पंजाब सरकार के खजाने से देने, एक अप्रैल 1990 वाली पेंशन स्कीम लागू करने, एक मई और 23 मार्च को अवकाश को यकीनी बनाने तथा पे कमीशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करना शामिल है। इस मौके पर प्रधान मुरारी लाल, भीमा, राज कुमार, राजू, रोशन, महीपाल, तरसेम, रमेश, धमेन्द्र, मोहन, रवि, कमल, राज कुमार, मामचंद, रजनी, सुरेश, भारत, तारा चंद,विकास, पप्पू, कविता, राजिंद्र, शालू, सुरजभान, सुरेश, ताराचंद, रमेश, रोशन, सोनू, शम्मी, बलवीर, किरण, पवन, विनोद, मनोहर, नीतू, संपत, बिट्टू, ओम प्रकाश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी