गढ्डा खोदकर 10 दिन से खुला छोड़ा

संवाद सहयोगी, अबोहर नई आबादी गली नंबर दो बाजार के साथ वाली गली में आटा चक्की के पास कई वाटर सप्ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 08 Jan 2018 03:00 AM (IST)
गढ्डा खोदकर 10 दिन से खुला छोड़ा
गढ्डा खोदकर 10 दिन से खुला छोड़ा

संवाद सहयोगी, अबोहर

नई आबादी गली नंबर दो बाजार के साथ वाली गली में आटा चक्की के पास कई वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड द्वारा कनेक्शन जोड़ने के लिए खोदा गया गड्ढा दस दिन बाद भी नहीं भरा गया है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। धुंध में यह गड्ढा हादसे का कारण बना हुआ है।

स्थानीय निवासी नीरज शर्मा ने बताया कि इस कारण गली से गुजरने वाले वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई आबादी से सिधु नगरी, बस स्टैंड व कॉलेज रोड को जाने वाले एक मात्र रास्ता व मुख्य गली होने के कारण वहां से गुजरने वाले फोर व्हीलर के चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है एक तरफ शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और इस संबंध में टीम द्वारा दौरा किया जा रहा है तो दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाही बरती जा रही है, जिससे हादसे होने का खतरा बना हुआ है। इस संबंध में वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के एसडीओ हरशरणजीत ¨सह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है। सोमवार को ही दौरा कर कार्रवाई करेंगे।

chat bot
आपका साथी