शबद गुरु यात्रा का संगत ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

अबोहर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से शुरू हुई शबद गुरु यात्रा मंगलवार दोपहर अबोहर पहुंची। यात्रा का गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा में पुष्पवर्षा कर संगत ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 10:35 PM (IST)
शबद गुरु यात्रा का संगत ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत
शबद गुरु यात्रा का संगत ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा श्री बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी से शुरू हुई शबद गुरु यात्रा मंगलवार दोपहर अबोहर पहुंची। यात्रा का गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा में पुष्पवर्षा कर संगत ने स्वागत किया।

जत्थेदार कौर ¨सह बहाववाला ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव कबूलशाह खुब्बन से प्रारंभ होकर गांव शहतीरवाला, ख्योवाली ढाब, जंडवाला मीरा सांगला, दानेवाला सतकोसी, पतरेवाला, किल्लियांवाली, ढाणी चिराग व बुर्जमुहार होते हुए बाद दोपहर यहां के गुरुद्वारा श्री नानकसर टोभा पहुंची। जहां सभी सिख संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा यात्रा का भरपूर स्वागत किया गया। नगर कीर्तन के रूप में यह पावन शबद यात्रा बस स्टेंड चौक से होती हुई भगत ¨सह चौक स्थित गुरुद्वारा ¨सह सभा पहुंची जहां पर बल्लूआना के पूर्व विधायक प्रकाश ¨सह भट्टी, गुरुद्वारा सिह सभा प्रबंधक कमेटी प्रधान जस¨पदर ¨सह जाखड़ व सिख श्रद्धालुओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद यह यात्रा शहर के बाजारों से होते हुए श्रीगंगानगर रोड़ आलमगढ़ चौक, हनुमानगढ़ चौक से बल्लुआना के लिए रवाना हुई। यात्रा के दौरान पालकी साहिब और सिख इतिहास से जुड़ी दुर्लभ वस्तुएं एक बस मे मौजूद थी जिनके श्रद्धालुओं द्वारा दर्शन किए गए और शहर की सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों द्वारा इस शबद गुरु यात्रा में सहयोग करने वाले लोगों को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरलाल ¨सह दानेवालिया, एक्सईएन मलकीत ¨सह सिधू, एसडीओ सोहन लाल ग्रोवर, पर¨मदर ¨सह, गुर¨वदर ¨सह विपन, थाना प्रभारी परमजीत व चन्द्र शेखर के अलावा भारी संख्या में साध संगत मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी