7922 घरों में जा 5377 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

मिशन तंदुरुस्त अभियान के तहत चलाए जा रहे तीन दिवसीय पोलियो अभियान के तहत सेहत विभाग की टीमों ने पहले दिन स्लम एरिया में जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 04:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 06:01 PM (IST)
7922 घरों में जा 5377 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की
7922 घरों में जा 5377 बच्चों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

जागरण संवाददता, फाजिल्का : मिशन तंदुरुस्त अभियान के तहत चलाए जा रहे तीन दिवसीय पोलियो अभियान के तहत सेहत विभाग की टीमों ने पहले दिन स्लम एरिया में जाकर पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई।

सिविल सर्जन डा. भूपिद्र कौर ने बताया कि 20 से 22 सितंबर तक सेहत विभाग की टीमों द्वारा झुग्गी झोंपड़ियों, फैक्ट्रियों व भट्ठों पर कार्य करने वाले मजदूरों के बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 3292 व शहरी क्षेत्र के 7086 बच्चों को मिलकर कुल 10578 बच्चों को पोलियो बूंदे पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के तहत पहले दिन 7922 घरों में 5377 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाई गई। अभियान को पूरा करने के लिए 13 सुपरवाइजर भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 37 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।

जिला मास मीडिया अधिकारी अनिल धामू ने बताया कि जिले मे कुल 102,916 प्रवासी आबादी है, जोकि 18213 घरों में रहती है। इनमें 5 साल तक के बच्चों की संख्या 10578 है। कोरोना की एडवाइजरी का रखा जा रहा ध्यान

उक्त अभियान की शुरूआत से पहले सभी अस्पतालों व सीएचसी की तरफ से पोलियो रोधी बूंदें पिलाने वाली टीमों के साथ बैठक की गई। जिसमें तीन दिवसीय माइग्रेटरी पल्स पोलियों अभियान को कोविड-19 की एडवाइजरी को ध्यान में रखकर बड़ी सावधानी से संपूर्ण करने के लिए कहा गया। इस दौरान बच्चों को पोलियाों की दवा पिलाते समय खुद का भी ध्यान रखने संबंधी जरूरी बातें बताई गई। वहीं सभी स्टाफ को मास्क, दस्ताने, सेनेटाइजर, मार्कर, टेलीशीट, चाक आदि सामान दिया गया।

डबवाला कलां में पहले दिन 410 बच्चे कवर

सेहत विभाग की हिदायतों अनुसार डबवाला कलां में भी माइग्रेटरी पल्स पोलियो अभियान का विशेष राउंड शुरू हुआ। डॉ. पंकज चौहान ने बताया कि डब्वाला कला में आठ टीमों का गठन किया गया है। जिनकी निगरानी के लिए दो सुपरवाईजर भी लगाए गए हैं। बीईई दिवेश कुमार ने बताया कि पहले दिन टीमों द्वारा 410 बच्चे कवर किया गया।

chat bot
आपका साथी