कैंप में 100 लोगों ने किया रक्तदान

श्री बालाजी समाज सेवा संघ की ओर से स्व. नरेंद्र रिणवा व स्व. सुरेंद्र भांभू की याद में बुधवार को रक्तदान कैंप का आयोजन गांव दौलतपुरा में किया गया। कैंप में 100 से ज्यादा युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 03:41 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 03:41 PM (IST)
कैंप में 100 लोगों ने किया रक्तदान
कैंप में 100 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, अबोहर : श्री बालाजी समाज सेवा संघ की ओर से स्व. नरेंद्र रिणवा व स्व. सुरेंद्र भांभू की याद में बुधवार को रक्तदान कैंप का आयोजन गांव दौलतपुरा में किया गया। कैंप में 100 से ज्यादा युवाओं द्वारा रक्तदान किया गया। रक्त का संग्रहण श्री गुरु नानक चैरिटेबल ब्लड बैंक बठिडा की टीम द्वारा किया गया।

संस्था अध्यक्ष गगन मल्होत्रा ने बताया कि कैंप में संदीप जाखड़ विशेष तौर पर उपस्थित हुए और स्वयं रक्तदान कर युवा पीढ़ी को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सुखजिदर एंजेला, कुलदीप सिल्लू, एस प्रताप बराड़, कुलबीर संधू, प्रवीण बिश्नोई, उग्रसेन सहारन, भूप सहारण, मोहन लाल नंबरदार, अजीत रिणवा, बोनी रिणवा, रमन झोरड सरपंच, अजय सेतिया, मास्टर सुशील, रमन कंबोज,अश्वनी रिणवा, राजेंद्र रिणवा, रकेश बिजारणिया, महावीर गोदारा, लखबीर सिंह लक्खा, गुरिदर एंजेला, विक्की गोदारा, अमित गोदारा, शिव सहारण, विजय ढाका, अमन संधू, गुरुदेव प्रधान, मंजीत, डा.साब राम रिणवा, राहुल रिणवा, बरनी रिणवा, सुधीर रिणवा, सूरज रिणवा आदि ने सहयोग दिया। इस उपरांत सभी रक्तदानियों को संस्था की ओर से प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। गगन ने बताया कि पिछले लगभग डेढ़ महीने में अबोहर से रेफर हुए डेंगू मरीजों के लिए बठिडा गुरु नानक ब्लड चैरिटेबल ब्लड बैंक से 500 यूनिट से ज्यादा आरडीपी व एसडीपी ली गई है।

गगन ने कहा कि संस्था का रुझान श्री गुरु नानक चेरिटेबल ब्लड बैंक की ओर ज्यादा रहता है क्योंकि अबोहर से काफी संख्या में मरीज अपना इलाज करवाने के लिए बठिडा के निजी अस्पताल में पहुंचते हैं अगर वह सरकारी ब्लड बैंक से रक्त लेने जाते हैं तो सरकार द्वारा 1000 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से पैसे किए जाते हैं, वही दूसरी ओर चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा वही ब्लड सरकारी कीमत से आधे दामों यानि 500 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से दे दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी