ेडोडे और 9 ग्राम स्मैक सहित दो गिरफ्तार

दीवापली के मद्देनजर पुलिस ने शहर में विशेष चे¨कग अभियान चलाया हुआ है जबकि थाना प्रभारी इंसपेक्टर भू¨पदर ¨सह की अगवाई में नाकाबंदी दौरान की चे¨कग में दो लोगों से डोडे व समैक बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:37 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:37 PM (IST)
ेडोडे और 9 ग्राम स्मैक सहित दो गिरफ्तार
ेडोडे और 9 ग्राम स्मैक सहित दो गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ : पुलिस ने चे¨कग के दौरान एक को डोडे और दूसरे को 9 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। डीएसपी मनप्रीत ¨सह ने बताया कि बस स्टैंड़ पर नाकाबंदी के दौरान चे¨कग की जा रही थी कि खन्ना साइड़ से एक ट्रक नंबर सीजी 04 जेडी 2575 जिसमें प्याज के थाले से भर कर आया, लेकिन पुलिस को देखते हुए युवक उतर कर भाग गया। जब थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भू¨पदर ¨सह ने चालक से पूछताछ की उसके ट्रक में प्याज के थैलों साथ 5 डोडे के बोरे बरामद किए जो कि 120 किलोग्राम वजन के थे। पुलिस ने आरोपी की पहचान अशोक कुमार पुत्र हंसराज निवासी गुलमोहर नगर , खन्ना जिला लुधियाना के रूप में की। डीएसपी ने आगे बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह ये डोडे हरमीत ¨सह ट्रक मालिक और द¨वदरपाल ¨सह पुत्र सेवा ¨सह निवासी फ्रेंड्स कॉलोनी, खन्ना जिला लुधियाना मालिक अमृतसर गोल्डन ट्रांस्पोर्टर जीटी रोड़ खन्ना की तरफ से दिए पैसे से इंदौर से भर कर लाया है जो उनके कहने पर ही आगे सप्लाई करने थे। पकड़े गए आरोपी ने यह भी बताया कि जो युवक ट्रक से उतर कर भाग गया है उसका नाम हरमीत ¨सह है। पकड़े गए आरोपी खिलाफ पहले भी राजस्थान में 3 मामले विभिन्न धाराओं के दर्ज हैं। दूसरे मामले में डीएसपी मनप्रीत ¨सह ने बताया कि इसी जगह की नाकाबंदी के दौरान एएसआइ गुरमीत ¨सह ने एक व्यक्ति के कब्जे से 9 ग्राम स्मैक बरामद की है। आरोपी की पहचान हरपाल ¨सह पुत्र जंग ¨सह निवासी जस्सड़ां कॉलोनी , जस्सड़ां , थाना मंडी गो¨बदगढ़ के रूप में की गई है।

chat bot
आपका साथी