विश्व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने की खोज अटैचमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के 12 विद्यार्थी आइसीएमआर सेंटर फार इनोवेशन एंड बायोडिजाइन पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित छह माह का रिसर्च अटैचमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 12:01 AM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 12:01 AM (IST)
विश्व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने की खोज अटैचमेंट प्रोग्राम की शुरुआत
विश्व यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने की खोज अटैचमेंट प्रोग्राम की शुरुआत

जासं, फतेहगढ़ साहिब : श्री गुरु ग्रंथ साहिब विश्व यूनिवर्सिटी के 12 विद्यार्थी आइसीएमआर सेंटर फार इनोवेशन एंड बायोडिजाइन, पीजीआइएमईआर चंडीगढ़ द्वारा आयोजित छह माह का रिसर्च अटैचमेंट प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं। प्रोग्राम की शुरुआत इनोवेशन इन मेडटेक विषय पर डा. निर्मलजीत सिंह कलसी द्वारा की गई। अटैचमेंट प्रोग्राम आइजीएमआर, सीआइबीओडी, पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ में किया जा रहा है और साइंस, इंजीनियरिग, मेडिसन के विद्यार्थी जो सेहत से जुड़ी टेक्नोलाजी को सीखना चाहते हैं उनके लिए अच्छा अवसर प्रदान करता है। प्रोग्राम का उद्देश्य पेटेंटेबल टेक्नोलाजी और नवीनता को विकसित करना है ताकि सेहत सुविधा लोगों के लिए लाभदायक बनाई जा सके।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी फैकल्टी, खोज विद्वानों, उद्यमियों और उद्योग के विशेषज्ञों के समूह में लाइव प्रोजेक्टों पर काम करेंगे। केंद्रीय सेहत मंत्री के ओएसडी डा. वरिदर गर्ग ने कहा कि यह प्रोग्राम विद्यार्थियों में नवीनता और उद्यम की कला को उत्साहित करेगा और न सिर्फ नवीनता, प्रकाशन और पेटेंट की तरफ लेकर जाएगा, बल्कि उन्हें विभिन्न पहलुओं की भी जानकारी देगा। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डा. प्रितपाल सिंह ने प्रोग्राम के लिए चुने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कैंपस में नवीन खोज केंद्रों को विकसित करने में सीएसआरआइ, एसजीजीएसयूयू को हर प्रकार की सहायता देने का आश्वासन दिया। प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए मुकाबले

श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व को समर्पित जिला शिक्षा विभाग की ओर से लगातार विभिन्न मुकाबले करवाए जा रहे हैं। जिस तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी पठाना में सुंदर लिखाई प्रतियोगिता करवाई गई। इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी प्रभसिमरन कौर ने कहा कि गुरु साहिब के प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जा रहे समारोह नौजवान पीढ़ी को अपने धर्म से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। इस मौके कशिश, कोमलप्रीत कौर, हर्षप्रीत, हरमनप्रीत, गुरसिमत कौर और पिंकी ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी