यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी सरहिदअमलोह दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की ओर से फतेहगढ़ साहिब में धर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 04:44 PM (IST) Updated:Thu, 29 Aug 2019 04:44 PM (IST)
यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
यूनियन ने पंजाब सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, सरहिद,अमलोह : दी रेवेन्यू पटवार यूनियन पंजाब की ओर से फतेहगढ़ साहिब में धरना दिया गया। जानकारी देते तहसील प्रधान तेजिदरपाल सिंह ने बताया यह धरना प्रदेश बॉडी के आदेश पर लगाया गया। उन्होंने कहा कि आगे के संघर्ष की रूपरेखा भी 14 सितंबर को बैठक के बाद तैयार की जाएगी। इस मौके पर उन्होंने मांग करते कहा कि रिटायर पटवारी कानूगो को दोबारा भर्ती वाले नोटिफिकेशन को रद्द किया जाए और नई भर्ती की जाए, मुलाजिमों की मानी मांगों को तुरंत लागू किया जाए, इसके अलावा एक जनवरी 1986 से 31 दिसंबर 1995 तक भर्ती हुए पटवारियों की तनख्वाह एक बराबर की जाए, प्रोबेशन पीरियड तहसीलदार की तर्ज पर ट्रेनिग को शुरू किया जाए और तीन साल से कम कर दो साल किया जाए, लोगों की मुश्किलों को समझते हुए सात पटवारियों पर एक कानूगो को लगाया जाए के अलावा अन्य कई मांगों को पूरा किया जाए। इस अवसर पर प्रिसजीत सिंह, सुखविदर सिंह, रमनदीप सिंह, प्रीतइंद्र सिंह, खुशलीन नंदा, अवतार सिंह, नरिदर सिंह, हरिदरपल सिंह, रमनदीप सिंह, हरदीप सिंह, मनदीप कुमार व आदि उपस्थित थे।

इसी प्रकार अमलोह इकाई ने भी अपनी मांगों को लेकर तहसील प्रधान परमजीत सूद की अगुआई में पटवारियों और कानूगो की ओर से तहसील हेड क्वार्टर पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते कहा कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा न किया गया तो पटवार यूनियन और कानूगो एसोसिएशन संघर्ष करेगी। इस अवसर पर हरजिदर सिंह, सुरिदर सिंह, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार व आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी