सुखदेव ¨सह व प्रियंका शर्मा सर्वोत्त एथलीट घोषित

सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कालेज जगराओं में दो दिवसीय खेल समारोह बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।

By Edited By: Publish:Sun, 15 Mar 2020 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 02:29 PM (IST)
सुखदेव ¨सह व प्रियंका शर्मा सर्वोत्त एथलीट घोषित
सुखदेव ¨सह व प्रियंका शर्मा सर्वोत्त एथलीट घोषित

जासं, जगराओं : सनमति सरकारी साइंस एंड रिसर्च कॉलेज जगराओं में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन सरकारी कॉलेज ढुडीके की प्रिंसिपल सविता शर्मा ने किया। कॉलेज डायरेक्टर प्रो. गुरचरण ¨सह ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कॉलेज की विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों व पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने विद्यार्थियों को खेलो में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। मुख्य मेहमान पि्रंसिपल सविता शर्मा ने कहा कि खेलों द्वारा मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहा जा सकता है। इसलिए युवाओं को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेना चाहिए। ऐसा करके ही हम नशा मुक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। इस खेल समारोह के इंचार्ज प्रो. निर्मल ¨सह ने इस दो दिवसीय खेल समारोह के विभिन्न मुकाबलों बारे जानकारी दी। खेल उत्सव में लगभग 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। बीएससी भाग तीसरा की छात्रा पर¨वदर कौर ने खेल के नियमों की पालना करके सच्ची भावना से मुकाबला में भाग लेने के लिए शपथ ली। प्रोग्राम का मंच संचालन प्रो. निधि महाजन ने किया। बढि़या प्रदर्शन करने के आधार पर लड़कों में सुखदेव ¨सह लड़कों में प्रियंका शर्मा को सर्वोत्तम एथलीट घोषित किया गया। प्रो. सरबदीप कौर सिद्धू ने स्पीकर की जिम्मेवारी को संभाला। कॉलेज डायरेक्टर प्रो. गुरचरण ¨सह, प्रो. निर्मल ¨सह, प्रो. बल¨वदर ¨सह, प्रो. त¨जदर ¨सह की अगुवाई में यह समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर पूर्व डायरेक्टर म¨हदर ¨सह जस्सल, राज¨वदर ¨सह, मनोहर, ज¨तदरपाल शर्मा, लोकेश टंडन, कमल कक्ड़, हर¨वदर ¨सह, जगदेव ¨सह गिल, प्रो. बलबीर कुमार, प्रो. बलदेव ¨सह सिद्धू व प्रो. सुरजीत ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी