खेलों में हिस्सा लेकर बच्चें निखारें अपना हुनर : एएसपी

सैफरन सिटी स्कूल में 19वें दो दिवसीय वार्षिक समारोह शानो शौकत के साथ संपन्न हो गया है। बच्चों ने मंच पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य मेहमान एएसपी डॉ रवजोत गरेवाल ने शमा रौशन करके कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 04:49 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 04:49 PM (IST)
खेलों में हिस्सा लेकर बच्चें निखारें अपना हुनर : एएसपी
खेलों में हिस्सा लेकर बच्चें निखारें अपना हुनर : एएसपी

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब, (वि) : सैफरन सिटी स्कूल में 19वां दो दिवसीय वार्षिक समारोह शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। बच्चों ने मंच पर विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह में मुख्य मेहमान एएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने शमा रौशन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। जबकि समारोह की अध्यक्षता स्कूल के सरपरस्त सिमरत ¨सह काहलों ने की। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चो को ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लेकर अपने हुनर को निखारना चाहिए। क्योंकि ऐसे मुकाबलों में हिस्सा लेने से मानसिक और शारीरिक शक्ति में विस्तार होता हैं। स्कूल के ¨प्रसिपल जसदीप कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और अकादमिक साल 2017 -18 के अव्वल विद्यार्थियों को पुरुस्कार, ट्राफियां और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि मनोरंजन कार्यक्रमों की एक कड़ी के द्वारा बच्चों को अपनी योग्यताएं और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए वार्षिक समारोह बढि़या प्लेटफार्म है। समारोह के दौरान यूरोपियन पले 'संगीत की आवाज' ने यह संदेश दिया है कि नि:स्वार्थ, प्यार, देखभाल और दयालुता से मानव के जीवन में बदलाव लाया जा सकता हैं और निराशा को खत्म किया जा सकता है। इसी दौरान समारोह में आए मेहमानों और बच्चों के अभिभावकों का ¨प्रसिपल जसदीप कौर काहलों ने धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी