एसएसपी ने लायंस क्लब से मिलकर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

लायंस क्लब मंडी गोबिदगढ़ ने एमजेएफ लॉयन ललित गोयल की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 05:12 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 05:12 PM (IST)
एसएसपी ने लायंस क्लब से मिलकर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर
एसएसपी ने लायंस क्लब से मिलकर वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : लायंस क्लब मंडी गोबिदगढ़ ने एमजेएफ लॉयन ललित गोयल की अध्यक्षता में पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन लॉयन विवेक सिगला तथा को-चेयरमैन लॉयन इंद्रपाल सिंह कोच्चर ने इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए भरपूर सहयोग दिया। एसएसपी अमनीत कौंडल ने इस मौके मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। उनके साथ डीएसपीएच हरदीप सिंह, डीएसपी अमलोह सुखविदर सिंह, एसएचओ महिदर सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज जसपाल सिंह भी इस मौके शामिल हुए। इस मौके एसएसपी अमनीत कौंडल ने लोगों को ट्रैफिक नियमों का महत्व बताते हुए कहा की यह नियम लोगों की सुरक्षा के लिए ही बनाए गए हैं और वह और उनकी टीम इस जिले के ट्रैफिक संचालन को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके बाद उन्होंने वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए। प्रधान ललित गोयल, जिला 321-एफ के जिला गवर्नर एमजेएफ लॉयन गोपाल कृष्ण शर्मा ने कहा कि उनकी ओर से समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर समाज प्रति अपनी बनती जिम्मेवारी निभाई जा रही है। इस अवसर पर एमजेएफ सुरेश गुप्ता, एमजेएफ लॉयन कमल सिगला, एमजेएफ राजेश गुप्ता, दिनेश सिंह, नरेश जैन, विशाल कुमार, संजय गर्ग, हरजिदर धीमान, कुलविदर सिंह, ललित गर्ग, रमन बंसल, सज्जन मित्तल, राजेश बस्सी, उमेश अग्रवाल, पुनीत गर्ग, चंद्रशेखर धवन, जुगल किशोर, अनित मित्तल, अनिल ऐरन, विनय अग्रवाल, रमन मित्तल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी