रात्रि गश्त व नाकाबंदी पर रहेगा जोर : एसएसपी

मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं जो मुझे महान धरती पर सेवा का अवसर मिला है। यह मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है। यह कहना था फतेहगढ़ साहिब के नवनियुक्त एसएसपी सरताज सिंह चाहल का।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:18 PM (IST)
रात्रि गश्त व नाकाबंदी पर रहेगा जोर : एसएसपी
रात्रि गश्त व नाकाबंदी पर रहेगा जोर : एसएसपी

संवाद सहयोगी, सरहिद : मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं जो मुझे महान धरती पर सेवा का अवसर मिला है। यह मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है। यह कहना था फतेहगढ़ साहिब के नवनियुक्त एसएसपी सरताज सिंह चाहल का। चाहल अपने बेबाक अंदाज, अन्य अधिकारियों से अलग तरीके की कार्यशैली और नशों की चेन तोड़ने के लिए माहिर हैं। वे नवां शहर, लुधियाना, अमृतसर और मोहाली अन्य पुलिस जिला प्रमुख की जिम्मेवारी निभा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे चौबीस घंटे लोगों की सेवा में हाजिर रहेंगे। अपने कार्यालय में लोगों से मिलकर शिकायतें सुनेंगे। इसके बाद जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर जहां पुलिस की कार्यशैली का फीडबैक लेंगे वहीं लोगों की जरूरत मुताबिक सुविधा देंगे, अगर कहीं सुधार की जरूरत होगी तो किया जाएगा, रात्रि गश्त और नाकाबंदी पर जोर रहेगा। नवनियुक्त एसएसपी सरताज सिंह चाहल गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए।

chat bot
आपका साथी