समिति ने राम जन्मोत्सव मनाने संबंधी की बैठक

श्री हरि कथा समिति द्वारा स्थानीय लंगर भवन में समिति के अध्यक्ष डा. मनमोहन कौशल की अध्यक्षता में शहर की संस्थाओं की एक बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 10:58 PM (IST)
समिति ने राम जन्मोत्सव मनाने संबंधी की बैठक
समिति ने राम जन्मोत्सव मनाने संबंधी की बैठक

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री हरि कथा समिति द्वारा स्थानीय लंगर भवन में समिति के अध्यक्ष डा. मनमोहन कौशल की अध्यक्षता में शहर की संस्थाओं की एक बैठक हुई। इस दौरान समिति के चेयरमैन प्रकाश चंद गर्ग ने इस वर्ष राम जन्मोत्सव व इसके उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली भव्य विशाल शोभायात्रा को उत्साह से मनाने को प्रेरित किया। मौके पर सचिव सुरेश गुप्ता, यज्ञ दत्त, दविदर पराशर, संदीप गोयल, सज्जन गोयल, संजय गर्ग, मोती राम सेतिया, हरमेश जैन, नरिदर भाटिया, विनोद गोयल, आरपी शारदा, जगदीश शाही, अशोक मल्होत्रा, मोहन लाल डाटा, भरथरी बांसल, जीएस राय, रजिदर भांबरी, अनिल कुमार जिदल, रितेश जंड, अश्वनी भांबरी, सुशील कुमार, जीवन लाल, अश्वनी भाटिया, परमजीत शर्मा, पवन शर्मा, बलदेव हसीजा, मोहिदर मित्तल, विपिन शर्मा, अशोक थापर, अशोक जिंदल, विशाल बत्ता, महिला मंडली से सुकेश अग्रवाल, रेणु गुप्ता, अनुराधा गोयल, मोनिका गर्ग, ऊषा क्वात्रा, नीलम उप्पल, वीना अरोड़ा आदि संस्थाओं के सदस्य मौजूद थे।

लोक भलाई ट्रस्ट ने लगाया आंखों का चैकअप कैंप, 377 का चेकअप

संस, राजपुरा (पटियाला)

लोक भलाई चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से प्रधान जगदीश जगा की अध्यक्षता में जरूरतमंद परिवारों के लिए आंखों का चैकअप कैंप लगाया गया। जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. भुपेश गर्ग ने पहुंचकर 377 मरीजों की आंखों का चैकअप किया गया और दवाईयां भी ट्रस्ट की ओर से निशुल्क दी गई। इस दौरान करीब 130 मरीजों की आंखों के आप्रेशन करवाने की भी ट्रस्ट के अध्यक्ष जगदीश जगा ने बात कही जो सभी निशुल्क करवाए जाएंगे। कैंप में पहुंचे एडवोकेट कृष्ण समी ने जगदीश जगा की सराहना करते हुए कहा कि जगा ने हमेशा लोक भलाई के कार्य करवाकर समाज में विशेष पहचान बनाई है। उनके इन प्रयासों के चलते ट्रस्ट आज पहले पायदान पर समाज सेवा के प्रक्लप चला रहा है। जिससे हजारों जरूरत मंद परिवार सहायता प्राप्त कर रहे हैं। इस अवसर पर प्रवीन मुंजाल, दलबीर संधू, रमन वालिया, रोहित लाली, दातार सिंह भाटीया, चिकी सहजड़ा, प्रवीन सूर्यवंशी, ओम प्रकाश आदि के अलावा कई अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी