कॉपी::शहादत के दिनों में खामोश रहेंगे टकसाली, नए वर्ष में पत्ते खोलने का ऐलान

शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के नेता सिख धर्म में चल रहे शहादत के इन दिनों में खामोश रहेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Dec 2019 11:46 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 11:46 PM (IST)
कॉपी::शहादत के दिनों में खामोश रहेंगे टकसाली, नए वर्ष में पत्ते खोलने का ऐलान
कॉपी::शहादत के दिनों में खामोश रहेंगे टकसाली, नए वर्ष में पत्ते खोलने का ऐलान

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : शिरोमणि अकाली दल (टकसाली) के नेता सिख धर्म में चल रहे शहादत के इन दिनों में खामोश रहेंगे और किसी भी प्रकार का सियासी खेल नहीं खेलेंगे। नए वर्ष में वे शिअद (बादल) के खिलाफ जारी जंग को आगे बढ़ाते हुए पत्ते खोलेंगे।

यह ऐलान बुधवार को गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने पहुंचे शिअद (बादल) से बागी राज्य सभा सदस्य सुखदेव सिंह ढींढसा ने किया। ढींढसा अन्य टकसाली नेताओं के साथ शहीदों को नमन करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि इन दिनों में सिख धर्म के लोग शोक मनाते हैं। वे नहीं चाहते कि शहीदों की इस धरती पर इन दिनों में कोई सियासी बात हो। इसलिए वे कुछ नहीं बोलेंगे। ढींढसा के साथ आए पूर्व मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने भी कोई सियासी टिप्पणी करने से इंकार किया। माथा टेकने के बाद टकसाली नेताओं को प्रबंधकीय कांप्लेक्स में सिरोपे देकर सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी