गायक दिलप्रीत के पिता एक हफ्ते से गायब, बस्सी पठाना से हुए थे लापता

पंजाबी गायक व अभिनेता दिलप्रीत ढिल्लों के पिता कुलदीप सिंह ढिल्लों 14 जनवरी से लापता हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 06:56 AM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 06:56 AM (IST)
गायक दिलप्रीत के पिता एक हफ्ते से गायब, बस्सी पठाना से हुए थे लापता
गायक दिलप्रीत के पिता एक हफ्ते से गायब, बस्सी पठाना से हुए थे लापता

धरमिदर सिंह, फतेहगढ़ साहिब

पंजाबी गायक व अभिनेता दिलप्रीत ढिल्लों के पिता कुलदीप सिंह ढिल्लों 14 जनवरी से लापता हैं। उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। कुलदीप सिंह ढिल्लों खन्ना के नजदीकी गांव मानूपुर में रहते हैं। वे खमाणों के गांव बरवाली खुर्द के सरकारी मिडल स्कूल में मुख्य अध्यापक हैं। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर कुलदीप सिंह बस्सी पठाना के गांव गंडुआ खुर्द के गुरुद्वारा साहिब में अपनी डेटसन रेडी-गो कार में आए थे। इसके बाद से वे घर नहीं लौटे थे। पिता के लापता होने पर किसान आंदोलन का हिस्सा बने पंजाबी गायक दिलप्रीत सिंह घर लौट आए थे। कुछ दिन पहले पिता की कार गांव गंडुआ खुर्द में मिलने पर थाना बस्सी पठाना में उनकी गुमशुदगी रपट दर्ज कराई गई। गुरुद्वारा साहिब के आसपास लगे कैमरों में कुलदीप पैदल जाते दिखाई देते हैं। जिसके बाद उनका कुछ पता नहीं चलता।

बस्सी पठाना पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। कुलदीप के मोबाइल की लोकेशन उनके मानूपुर स्थित घर की आ रही है। अभी तक कुलदीप के मोबाइल व पर्स का भी पता नहीं चला है। क्या वे फोन स्विच आफ करके निकले थे या फिर गुरुद्वारा साहिब में कार खड़ी करने के बाद दोबारा घर आए। इस बात का पता पुलिस लगा रही है। इसके अलावा उनकी काल डिटेल खंगालने के साथ साथ स्कूल स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पत्नी से विवाद के बाद चिता का दूसरा दौर

कुछ समय पहले गायक दिलप्रीत ढिल्लों का एनआरआइ पत्नी अंबर धालीवाल से विवाद हो गया था। अंबर ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर पति पर गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, पिता के लापता होने की घटना में अंबर धालीवाल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने ससुर की तस्वीर वायरल करते हुए दिलप्रीत का साथ दिया। अंबर ने मां-बाप सभी के सांझे होने की बात लिखते हुए कुलदीप सिंह को ढूंढ़ने की गुहार भी लगाई है। एक दर्जन गोताखोर कर रहे तलाश

कुलदीप के भाखड़ा नहर में कूदने की आशंका के बीच एक दर्जन के करीब गोताखोरों की टीम उन्हें तलाश रही है ताकि कोई सुराग मिल सके। पंजाब से सटे हरियाणा के कुछ इलाकों में जहां से भाखड़ा नहर निकलती है, में भी तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें बनाई हुई हैं। पंजाब के सभी थानों में कुलदीप सिंह की तस्वीर भेजते हुए उनके लापता होने की सूचना दी जा चुकी है। इलाके में लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं। उम्मीद है कि जल्द ही कोई सुराग ढूंढ़ लेंगे।

मनप्रीत सिंह देओल, एसएचओ, बस्सी पठाना

chat bot
आपका साथी