पंजाब यूटी मुलाजिमों ने मांगा डीए एरियर

सरहिद पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स सांझा मंच की कॉल पर दूसरे दिन कृष्ण लाल मेजर सिंह मंगी सिंह सतिदर सिंह नाजर सिंह भूख हड़ताल पर बैठे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 05:14 AM (IST)
पंजाब यूटी मुलाजिमों ने मांगा डीए एरियर
पंजाब यूटी मुलाजिमों ने मांगा डीए एरियर

संवाद सहयोगी, सरहिद : पंजाब यूटी मुलाजिम और पेंशनर्स सांझा मंच की कॉल पर दूसरे दिन कृष्ण लाल, मेजर सिंह, मंगी सिंह, सतिदर सिंह, नाजर सिंह भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने कहा कि जो सरकार मुलाजिमों के पे स्केल, केंद्र के पे स्केल के आधार पर जारी करने जा रही है, उससे मुलाजिमों को बहुत बड़ा नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुलाजिमों, पेंशनर्स की तनख्वाह, पेशन कीमत सूचक अंक आधारित होती है। उसमें किसी किस्म की कटौती नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि 108 माह की डीए की किस्तें जारी करे, पेडिग मांगों का निपटारा किया जाए। इस अवसर पर ठाकुर सिंह, अवतार सिंह चीमा, हरविदर सिंह, प्रीतम सिंह, राज सिंह, नंद सिंह, हरबंस सिंह, हरप्रीत सिंह, जसपाल सिंह, परमजीत सिंह, रणदीप सिंह, गुरिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी