बेअदबी की क्लोजर रिपोर्ट के रोष में निकाला रोष मार्च

जागरण संवाददाता फतेहगढ़ साहिब जगतार सिंह हवारा 21 सदस्यीय संघर्ष कमेटी के आह्वान पर आज फ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Aug 2019 06:30 AM (IST)
बेअदबी की क्लोजर रिपोर्ट के रोष में निकाला रोष मार्च
बेअदबी की क्लोजर रिपोर्ट के रोष में निकाला रोष मार्च

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जगतार सिंह हवारा 21 सदस्यीय संघर्ष कमेटी के आह्वान पर आज फतेहगढ़ साहिब से पंजाब के गवर्नर हाऊस तक रोष मार्च निकाला गया। यह रोष मार्च सीबीआई की ओर से पेश की क्लोजर रिपोर्ट के विरोध में किया गया। जत्थेदार जगतार सिंह हवारा की अगुआई में गठित कमेटी ने गवर्नर को माग पत्र देने के लिए सुबह से ही खालसा मार्च के रूप में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के बाहर इकट्ठा हुए। जिसमें 21 सदस्य कमेटी के सदस्य के अलावा सहित विभिन्न जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। कमेटी के मुख्य प्रवक्ता बलजिंदर सिंह ने कहा कि बेदअबी मामले को लेकर सीबीआई की ओर से क्लोजर रिपोर्ट मंजूर नहीं है जिसे रद्द किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले अकाली सरकार और अब पंजाब सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है। दोनों पार्टियां धर्म व धार्मिक ग्रंथों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने सरकार से माग की कि जेलों में बंद जिन सिखों की सजा पूरी हो चुकी है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए, पंजाब के पानी की लूट बंद की जाए, किसानों को खुदकुशी से रोकने के लिए उनके कर्ज माफ किए जाए। इस मौके पर सतनाम सिंह, त्रिलोक सिंह, बाबा अमर सिंह, गुरशरण सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी