नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के विरोध में की नारेबाजी

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पेंशनर जत्थेबंदियों ट्रेड कौंसिल कांग्रेस और आम लोगों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शहर के बाजारों में रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Feb 2020 07:03 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:13 AM (IST)
नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के विरोध में की नारेबाजी
नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के विरोध में की नारेबाजी

संवाद सूत्र, अमलोह : नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पेंशनर जत्थेबंदियों, ट्रेड कौंसिल, कांग्रेस और आम लोगों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और शहर के बाजारों में रोष प्रदर्शन किया। इस मौके पर संबोधित करते राम कृष्ण भल्ला, हरजीत कौर पंजोला, सतीश कुमार, राजेश कुमार, कैलाश अग्निहोत्री, लक्की शर्मा ने कहा कि यह बिल पास होने से जहां मुसलिम धर्म से संबंधित लोगों को देश की नागरिकता सिद्ध करनी मुश्किल होगी, वहीं भारतीय संविधान के धर्म निष्पक्ष व समाजवाद की मूल भावना को भी चोट पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आम लोगों का ध्यान बेरोजगारी, महंगाई आदि मुद्दों से भटकाना चाहती है। इस अवसर पर सुखदेव सिंह, गुलशन कुमार, जोशील तिवाड़ी, जगदीश राणा, मघ्घर सिंह, वरिदर सिंह, अवनीत सिंह, महिदर पजनी, हैप्पी सूद, जसवंत सिंह, लाल सिंह, जगदीप मान, संजीव दत्ता, भूपेंद्र कौर, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी