रेशनलाइजेशन के बाद जिले में अब पो¨लग स्टेशन हुए 533

जला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने बताया है कि जिले में रेशनलाइजेशन करने के बाद पो¨लग स्टेशनों की संख्या बढ़कर अब 533 हो गई है। इसका प्रस्ताव मुख्य चुनाव अफसर पंजाब के द्वारा केंद्रीय चुनाव कमीशन के पास मंजूरी के लिए भेजा था जिसे मंजूर कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 05:25 PM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 05:25 PM (IST)
रेशनलाइजेशन के बाद जिले में अब पो¨लग स्टेशन हुए 533
रेशनलाइजेशन के बाद जिले में अब पो¨लग स्टेशन हुए 533

संसू, फतेहगढ़ साहिब : जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों ने बताया है कि जिले में रेशनलाइजेशन करने के बाद पो¨लग स्टेशनों की संख्या बढ़कर अब 533 हो गई है। इसका प्रस्ताव मुख्य चुनाव अफसर पंजाब के द्वारा केंद्रीय चुनाव कमीशन के पास मंजूरी के लिए भेजा था जिसे मंजूर कर लिया है। पो¨लग स्टेशनों की रेशनलाइजेशन के बाद अब विधानसभा हलका बस्सी पठाना में 177 से अधिक होकर 178, ब्लॉक फतेहगढ़ साहिब में पो¨लग 195 से अधिक होकर 196 और अमलोह में पो¨लग स्टेशनों की संख्या 157 से अधिक होकर 159 हो गई है। इसी तरह फतेहगढ़ साहिब जिले में पो¨लग स्टेशनों की संख्या 529 से अधिक होकर 533 हो गई है।

रैली और रायपुर गुज्जरां को मिले अलग बूथ

बस्सी पठाना हलके में गांव रैली और रायपुर गुज्जरां की वोटों के लिए जो पो¨लग बूथ नंबर 129 सरकारी एलिमेंट्री स्कूल रैली में स्थापित किया है। पहले बूथ नंबर 129 पर दो गांवों की वोट पड़ने के कारण यहां वोटरों की संख्या 1200 हो गई थी जिसको ध्यान में रखते हुए अलग-अलग पो¨लग बूथ स्थापित किए हैं। अब 129 नंबर बूथ सरकारी एलिमेंट्री स्कूल रैली, गांव रायपुर गुज्जरां के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में पो¨लग बूथ नंबर 130 स्थापित किया है।

बदीनपुर में दो भागों में बंटे स्टेशन

हलका फतेहगढ़ साहिब के पो¨लग स्टेशन नंबर 44 में 1419 वोट हो गई हैं। यह बूथ तोड़कर नया पो¨लग स्टेशन सहायक डायरेक्टर, बागवानी विभाग के आम खास बाग सरहिंद में बनाया। इसी तरह फतेहगढ़ साहब पो¨लग स्टेशन 195 से 196 हो गए हैं। अमलोह के गांव बदीनपुर के सरकारी एलिमेंट्री स्कूल में पो¨लग स्टेशन नंबर 71 में कुल 1209 वोट हैं, इस पो¨लग स्टेशन को दो भागों में बांटकर नया पो¨लग स्टेशन नंबर 72 इसी इमारत में स्थापित किया है।

506 वोट स्कूल राजगढ़ बूथ में तबदील

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल दरघेड़ी के पो¨लग स्टेशन नंबर 149 में कुल 1211 वोट हैं जिसको दो भागों में बांटा है। इस पो¨लग स्टेशन में तीन गांवों शेरपुर, दरघेड़ी और राजगढ़ की वोटें है। इस बूथ में गांव राजगढ़ झोंपड़ी की कुल 506 वोटों अलग करके नया पो¨लग स्टेशन सरकारी एलिमेंट्री स्कूल राजगढ़ में स्थापित किया है।

chat bot
आपका साथी