सांसद डा. अमर सिंह कोरोना संक्रमित, दिल्ली में क्वारंटाइन

कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। फतेहगढ़ साहिब से सांसद डा. अमर सिंह भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Mar 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sat, 27 Mar 2021 07:24 PM (IST)
सांसद डा. अमर सिंह कोरोना संक्रमित, दिल्ली में क्वारंटाइन
सांसद डा. अमर सिंह कोरोना संक्रमित, दिल्ली में क्वारंटाइन

जासं, फतेहगढ़ साहिब : कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। फतेहगढ़ साहिब से सांसद डा. अमर सिंह भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद सांसद ने शनिवार को खुद इंटरनेट मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए उनके संपर्क में आने वालों को कोरोना टेस्ट कराने की अपील की। फिलहाल सांसद का स्वस्थ हैं और वे दिल्ली में ही अपने आवास पर क्वारंटाइन है।

लोक सभा के सत्र में सांसद डा. अमर सिंह भाग लेने के लिए रायकोट से दिल्ली गए हुए थे। वे लगातार सत्र में भाग लेते हुए जनहित के मुद्दों को को सदन के पटल पर रखते आ रहे थे। इसी बीच उनका टेस्ट कराने पर रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। सांसद के कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इसकी सूचना पंजाब को भी दे दी गई है। यही नहीं, दिल्ली में सांसद के संपर्क में आने वालों की सूची बनाते हुए उनके टेस्ट करने शुरू कर दिए हैं। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब और रायकोट में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सांसद के संपर्क में आने वालों का पता लगाना शुरू किया है।

जिले में 24 घंटे में 30 नए केस आए सामने जिले में गत चौबीस घंटे के भीतर कोरोना के तीस नए मरीज सामने आए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या 3456 हो गई है। इनमें से 3024 स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 120 मरीजों की मौत हुई। 316 केस एक्टिव हैं। सिविल सर्जन डा. बलजीत कौर ने सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने में सहयोग किया जाए। भीड़ से गुरेज किया जाए। मास्क पहनकर ही घर से निकला जाए। दो गज की दूरी हमेशा रखी जाए। हाथ मिलाने से भी बचा जाए। इसमें सभी की भलाई है।

chat bot
आपका साथी