सही प्रेरणा हार को जीत में बदल सकती है: राणा केपी ¨सह

संघोल के कोर्डिया इंस्टीट्यूट में मोटीवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य मेहमान थे। जबकि विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशन शिव खेड़ा मुख्य वक्ता थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 05:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 05:41 PM (IST)
सही प्रेरणा हार को जीत में बदल सकती है: राणा केपी ¨सह
सही प्रेरणा हार को जीत में बदल सकती है: राणा केपी ¨सह

जागरण संवाददाता, संघोल : संघोल के कोर्डिया इंस्टीट्यूट में मोटीवेशनल लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें विधानसभा स्पीकर राणा केपी ¨सह मुख्य मेहमान थे। जबकि विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशन शिव खेड़ा मुख्य वक्ता थे। संस्थान के चेयरमैन लार्ड दिलजीत राणा ने आज के दिन को कोर्डिया ग्रुॅप ऑफ इंस्टीट्यूट के लिए इतिहास में स्वर्णिम अवसर बता जीवन में एथिक्स, स्किल्स व सकारात्मक विचारों पर जोर दिया। शिव खेड़ा ने कहा कि अगर हम नजरिए में सकारात्मकता को लगातार बढ़ाते रहें तो हमारा जीवन सफल और सार्थक हो सकता है। हमें समाधान की तरफ काम करना होगा। समस्याओं में ही उलझे रहना खतरनाक साबित होगा। इससे पहले राणा केपी ¨सह ने 'गेन ए विनर एज' विषय पर आधारित लेक्चर की शमां रौशन की। स्कीपर राणा ने कहा कि लार्ड दलजीत ¨सह राणा ने विदेश में रह कर भी देश के प्रति वफादारी और पंजाब की मिट्टी के साथ सांझ नहीं भूले। वह लगातार इस संस्था की गतिशील नेतृत्व करके शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे हैं। राना ने विद्यार्थियों को कहा कि सही प्रेरणा किसी भी व्यक्ति की हार को जीत में बदल सकती है। आज का लेक्चर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगा।

वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास ही उसे सफलता की मंजिल पर पहुंचा सकता है। पैसा बनाने और पैसा कमाने में बहुत फर्क है, क्योंकि नेक नियत के साथ की गई कमाई हमें आत्मिक संतुष्टि देती है। मां-बाप और अध्यापकों का किसी भी विद्यार्थियों के कैरियर को बनाने में बहुत बड़ा हाथ होता है। अच्छी आदतों को अपनाने वाला व्यक्ति ही अच्छे चरित्र वाला हो सकता है।

संस्था के चेयरमैन लार्ड दलजीत ¨सह राणा और कार्यकारी ट्रस्टी उर्मिल वर्मा ने कॉलेज की ओर से शिक्षा में दिए जा रहे योगदान के बारे में अवगत करवाया और उम्मीद जाहिर की कि विश्व प्रसिद्ध मोटीवेशनल स्पीकर शिव खेड़ा के विचार विद्यार्थियों के जीवन को सही दिशा दिखाने में सहायक होंगे। समारोह में डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार ¨सह ढिल्लों, एसपी (एच) र¨वदरपाल ¨सह संधू, एसडीएम खमाणों परमजीत ¨सह, संस्था के डॉ. एसके शर्मा, डीएसपी नवप्रीत ¨सह के अलावा बड़ी संख्या में विद्यार्थी और संस्था के अध्यापक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी