गौरी शंकर मंदिर में माता की चौकी करवाई

श्री नयना देवी ध्वजा समिति के अध्यक्ष नरेश सिगला की अगुआई में श्रावण मास के नवरात्र के दौरान दशमेश कालोनी स्थित गौरी शंकर मंदिर में नयना देवी माता की तीसरी चौकी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Aug 2022 07:33 PM (IST) Updated:Tue, 02 Aug 2022 07:33 PM (IST)
गौरी शंकर मंदिर में माता की चौकी करवाई
गौरी शंकर मंदिर में माता की चौकी करवाई

संवाद सहयोगी, मंडी गोबिदगढ़ : श्री नयना देवी ध्वजा समिति के अध्यक्ष नरेश सिगला की अगुआई में श्रावण मास के नवरात्र के दौरान दशमेश कालोनी स्थित गौरी शंकर मंदिर में नयना देवी माता की तीसरी चौकी का आयोजन किया गया। शुरुआत गौरी शंकर महिला संकीर्तन मंडल की अध्यक्ष तारा रानी ने माता की ज्योति जलाकर की। इस अवसर पर माता नयना देवी का गुणगान अभीजीत चोपड़ा व रजिंद्र सिंह लक्खा ने किया। जिस दौरान माता के भजन 'फुल्लां दी होई बरखा', 'मईया तेरे मंदिरां ते' पर भगत झूमने को मजबूर हो गए। मौके पर श्री नयना देवी ध्वजा समिति के अध्यक्ष श्री नरेश सिगला, कोषाध्यक्ष तजेंद्र ढंड, सचिव पवन अरोड़ा, चेयरमैन संतोख बेदी, प्रैस सचिव संचित सिगला, रजिंद्र गेरा, अनिल अरोड़ा, रोशन बत्ता, कुलदीप पनेसर, नवीन मोहल, ओम प्रकाश गुप्ता, नरेश मेहता, विजय भाटिया, महेंद्र गुप्ता, भरथरी बांसल, अश्वनी गोयल, दीपक मोहल, रीतिक अरोड़ा, विकास अरोड़ा, गौरव बत्ता, पवन बत्ता, विकास बत्ता, शिवम ढंड, मनीश गोयल, राजू बेदी, हीतेष गावड़ी, जसपाल जस्सा, कनू शर्मा, रोशन शर्मा, संदीप गेरा, विक्की आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी