करण चावला बने सेहत विभाग की दर्जा चार सब कमेटी के अध्यक्ष

सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में दर्जा चार गवर्नमेंट इंप्लाइज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 06:30 PM (IST)
करण चावला बने सेहत विभाग की दर्जा चार सब कमेटी के  अध्यक्ष
करण चावला बने सेहत विभाग की दर्जा चार सब कमेटी के अध्यक्ष

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब :

सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब में दर्जा चार गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन की बैठक गुरमुख सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर गुरमुख सिंह ने कहा कि विभागीय मुश्किलों के अलावा पंजाब सरकार से चल रही मांगें जैसे कि कच्चे मुलाजिमों को पक्का करना, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू कर पिछला बकाया जारी करना, डीए की किस्तों और डीए का पिछला बकाया देना, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करना आदि मांगों को लेकर पटियाला में 16 अप्रैल को रैली की जा रही है। इसके उपरांत सेहत विभाग की सब कमेटी का चयन भी सर्व सम्मति से किया गया। जिसमें करण चावला को अध्यक्ष, जसवीर सिंह को चेयरमैन, गुरमुख सिंह को सचिव, सीनियर उपाध्यक्ष मानव शाह, कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, जत्थेबंदक सचिव गुलशन कुमारी, प्रेस सचिव जसकरन सिंह टिवाणा, सलाहकार जगजीत सिंह, मुख्य सलाहकार भिदर सिंह को चुना गया। इस अवसर पर अवतार सिंह चीमा, हरविदर सिंह, जसपाल सिंह, चंद सिंह, हरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी