कपूरगढ़ बनेगा नशा मुक्त होने वाला पहला गांव : एसडीएम

जागरण संवाददाता, अमलोह (फतेहगढ़ साहिब): मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीन किये जा रहे प्रयत्नों के चलते सब डिवीजन अमलोह का गांव कपूरगढ़ पहला नशा मुक्त गांव बनने जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Jul 2018 12:08 AM (IST) Updated:Thu, 26 Jul 2018 12:08 AM (IST)
कपूरगढ़ बनेगा नशा मुक्त होने वाला पहला गांव : एसडीएम
कपूरगढ़ बनेगा नशा मुक्त होने वाला पहला गांव : एसडीएम

जागरण संवाददाता, अमलोह (फतेहगढ़ साहिब): मिशन तंदरुस्त पंजाब अधीन किये जा रहे प्रयत्नों के चलते सब डिवीजन अमलोह का गांव कपूरगढ़ पहला नशा मुक्त गांव बनने जा रहा है। गांव का हर वर्ग युवा, महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चे नशा विरोधी मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। यह जानकारी एसडीएम अमलोह आंनद सागर शर्मा ने गांव कपूरगढ़ से नशे विरुद्ध निकाली गई जागरूकता रैली को रवाना करते दी।

एसडीएम शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर नशा मुक्ति और पुनर्वास केंद्र खोला गया है। जहां नशे के आदी लोगों का माहिर डॉक्टरों की तरफ से इलाज किया जाता है। यदि कोई व्यक्ति गरीबी कारण अपना इलाज नहीं करवा सकता है। तो उस का इलाज •िाला प्रशासन की तरफ से रेड क्रास सोसायटी के द्वारा मुफ्त करवाया जाएगा। नशों के व्यापारियों व नशे के आदी हो चुके नौजवानों बारे जो भी व्यक्ति सूचना देगा। उस का नाम पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा। जागरूकता रैली सुबह निकाली गई। जिस में स्कूलों के विद्यार्थियों के अलावा गांव की महिलाएं, नौजवानों और बु•ाुर्गों ने भी हिस्सा लिया। इस मौके पूर्व मेंबर ब्लाक समिति सेवा राम, शानो देवी, गुरप्रीत ¨सह, सुंदर राम, नंबरदार बलजीत ¨सह, सुखविन्दर ¨सह, बाबू राम, अमरजीत ¨सह, बलप्रीत कौर, कुलदीप ¨सह, अशोक कुमार, विक्की कुमार और गुरदास ¨सह के अलावा बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी