जागृति मिशन ने सिविल सर्जन और एसएमओ को किया सम्मानित

विश्व जागृति मिशन सरहिद और एसडीएम डा. संजीव कुमार द्वारा सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह और एसएमओ डा. कुलदीप सिंह को कोरोना काल में जागरूक करने के साथ-साथ अछी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 05:44 PM (IST)
जागृति मिशन ने सिविल सर्जन और एसएमओ को किया सम्मानित
जागृति मिशन ने सिविल सर्जन और एसएमओ को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, सरहिद : विश्व जागृति मिशन सरहिद और एसडीएम डा. संजीव कुमार द्वारा सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह और एसएमओ डा. कुलदीप सिंह को कोरोना काल में जागरूक करने के साथ-साथ अच्छी सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सम्मानित किया गया। राणा अस्पताल के डा. हितेंद्र सूरी और डा. दीपिका सूरी ने कहा कि कोरोना के दौरान सेहत विभाग द्वारा इलाके के गांवों और शहरों में लोगों को कोरोना प्रति जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए हर व्यक्ति को टेस्ट करवाना चाहिए। सिविल सर्जन डा. महिदर सिंह और एसएमओ डा. कुलदीप सिंह ने कहा कि कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है, इसके फैलाव को रोकने के लिए सबको सरकारी द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर सीए प्रदीप गोयल, तहसीलदार गुरजिदर सिंह, अध्यक्ष बर्फानी सेवा दल अरुण सूरी, निपुन कौशल, डा. अर्पित शर्मा, डा. रघुबीर सूरी, एडवोकेट राजेश चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी