26 तक भरें प्रापर्टी टैक्स

पंजाब सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स जल सप्लाई और सीवरेज के बिल भरने में दी छूट के अनुसार अब 26 फरवरी तक प्रापर्टी टैक्स जल सप्लाई और सीवरेज के बिल भरे जा सकते है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:42 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 11:42 PM (IST)
26 तक भरें प्रापर्टी टैक्स
26 तक भरें प्रापर्टी टैक्स

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार द्वारा प्रापर्टी टैक्स, जल सप्लाई और सीवरेज के बिल भरने में दी छूट के अनुसार अब 26 फरवरी तक प्रापर्टी टैक्स, जल सप्लाई और सीवरेज के बिल भरे जा सकते है। नगर कौंसिल के पार्षद नरिदर कुमार प्रिस और अमरदीप सिंह बैनीपाल ने शहर वासियों से अपील की कि पंजाब सरकार द्वारा दी गई छूट अनुसार अपना टैक्स भरें।

उन्होंने कहा कि कौंसिल के प्रापर्टी टैक्स ब्रांच में कोई छुट्टी नहीं है। किसी को भी अगर कोई टैक्स भरने में परेशानी आती है तो वह सीधा पार्षदों से मिल सकते हैं। इस अवसर पर इंस्पेक्टर बलविदर सिंह, नायब सिंह, हरचंद सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुखपाल सिंह, अमनजीत सिंह, महिदर सिंह, राजिदर, कुलजीत सिंह, बलविदर सिंह, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी