छंटनी के खिलाफ फील्ड कामगारों का धरना कल

पटियाला कोरोना महामारी की आड़ में केंद्र और राज्य सरकार मुलाजिम व मजदूर विरोधी फैसले ले रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jun 2020 06:09 AM (IST)
छंटनी के खिलाफ फील्ड कामगारों का धरना कल
छंटनी के खिलाफ फील्ड कामगारों का धरना कल

जेएनएन, पटियाला : कोरोना महामारी की आड़ में केंद्र और राज्य सरकार मुलाजिम व मजदूर विरोधी फैसले ले रही है। श्रम कानून का खात्मा, छंटनी, वेतन कटौती, छठा पे कमीशन, महंगाई में विस्तार कर जीवन बसर करना कठिन कर दिया है। वहीं, पंजाब की कैप्टन सरकार ने भी केंद्र सरकार की सभी हदों को पार कर गई है। कोरोना जंग को मैदान के आगे होकर काम कर रहे मुलाजिमों को सरकार की मुलाजिम व मजदूर नीतियों के खिलाफ जत्थेबंदी को संघर्ष करने पड़ रहे हैं। 9 जून को बीएमएल कांप्लेक्ट धरना लगाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी