मां-बाप की डांट के डर से यूपी से लुधियाना पहुंची किशोरियां

मां-बाप की डांट के डर से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से भागी एक युवती व तीन किशोरियां लुधियाना पहुंच गईं। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सूचना दिए जाने के बाद हरकत में आई सीआइए-2 पुलिस ने चारों को सकुशल बरामद कर उन्हें यूपी पुलिस के हवाले कर दिया।

By Edited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 01:30 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 01:30 AM (IST)
मां-बाप की डांट के डर से यूपी से लुधियाना पहुंची किशोरियां
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से भागी एक युवती व तीन किशोरियां लुधियाना पहुंच गईं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना : मां-बाप की डांट के डर से उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से भागी एक युवती व तीन किशोरियां लुधियाना पहुंच गईं। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से सूचना दिए जाने के बाद हरकत में आई सीआइए-2 पुलिस ने चारों को सकुशल बरामद कर उन्हें यूपी पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस की टीम बुधवार शाम उन्हें लेकर वापस रवाना हो गई। इंस्पेक्टर परवीन कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज पुलिस के पास गांव सराए भरत राय वासी सविता ने शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उसने बताया कि उसके साथ रह रही उसकी नातिन आंचल सरोज (15) व प्रतापगंज के गांव आमापुर बिररा वासी उसकी सहेली खुशबू पल (17) गत 29 दिसंबर से लापता हैं। उसे पता चला है कि गांव आमापुर बिररा वासी प्रिया (16) व उसकी बहन प्रियंका उर्फ काजल (20) ने उन्हें अगवा कर लिया है। जिस पर थाना रानीगंज पुलिस ने 31 दिसंबर को दोनों के खिलाफ अपहरण के आरोप में केस दर्ज कर लिया। दो दिन पहले रानीगंज पुलिस को पता चला कि चारों लड़कियां इस समय लुधियाना में हैं। जिस पर उन्होंने लुधियाना पुलिस के साथ संपर्क किया। पुलिस ने अपने सूत्रों व टेक्नीकल टीम की मदद से पता लगाया कि चारों इस समय विश्वकर्मा नगर के प्रभात नगर इलाके में रह रहीं हैं। जिस पर मंगलवार शाम एक टीम को वहां भेजा गया। पुलिस ने चारों को वहां से सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर पता चला कि उनके माता-पिता उन्हें बहुत डांटते थे। जिसके चलते वो लोग अपना घर छोड़ आईं। दो दिन पहले ही वो चारों अपनी मर्जी से लुधियाना पहुंची थी। यहां रहने के लिए उन्होंने किराए का कमरा लिया था। परवीन कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर मंगलवार रात थाना रानीगंज के एसआइ धुरेंद्र ठाकुर अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे और चारों को अपने साथ ले गए।

chat bot
आपका साथी