चार लुटेरों ने चार कर्मियों को बंदी बनाकर पेट्रोल पंप लूटा

संवाद सूत्र, अमलोह : रविवार की रात अमलोह के नजदीक रिलायंस के पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश लु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 08:11 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 08:11 PM (IST)
चार लुटेरों ने चार कर्मियों को बंदी बनाकर पेट्रोल पंप लूटा
चार लुटेरों ने चार कर्मियों को बंदी बनाकर पेट्रोल पंप लूटा

संवाद सूत्र, अमलोह : रविवार की रात अमलोह के नजदीक रिलायंस के पेट्रोल पंप पर चार नकाबपोश लुटेरों ने हथियारों से लैस होकर पंप के चार कर्मियों को बंदी बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए एसएचओ अमलोह ने बताया कि ये घटना गोयल फिलिंग स्टेशन भगवानपुरा में बीती रात करीब 2 बजे की है। घटना को चार लोगों ने अंजाम दिया जिसमें तीन लोग क्लीन शेव तथा एक सरदार व्यक्ति बताया जा रहा है। जिन्होंने हथियारों से लैस होकर पंप के दो कर्मियों को बंदी बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। लुटेरों ने आते ही पंप के कारिंदे रवि पुत्र राजकुमार निवासी खनौड़ा थाना भादसों तथा जसविंदर सिंह पुत्र जगजीत सिंह निवासी नूरपूरा अमलोह को कुर्सी पर ही बंदी बना लिया और मारपीट कर अंदर चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार पंप का मालिक जय नारायण गोयल निवासी पटियाला से हैं।

खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज

जानकारी के अनुसार, पुलिस घटना की जाच कर रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। एसएचओ संदीप सिंह ने बताया कि लुटेरों ने पंप के दफ्तर में दाखिल होकर कैश काऊंटर तोड़ा, फिर दराज से कैश चोरी कर फरार हो गए। कितना कैश चोरी हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं पता लग पाई। एसएचओ ने बताया कि पेट्रोल पंप पर कोई भी सुरक्षा गार्ड न होने से इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की बारीकी से जाच की जा रही है। जल्द दोषियों को गिरफ्तार करके बनती कार्यवाही की जाएगी। पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी