एनएचएम कर्मियों ने ली नोटा बटन दबाने की शपथ

हेल्थ मिशन पंजाब के तहत 9000 के करीब क'चे सेहत कर्मचारियों ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में काले रिबन बांधकर सरकार के प्रति रोष प्रक्ट करते हुए नोटा बटन दबाने की शपथ ली।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 04:56 PM (IST)
एनएचएम कर्मियों ने ली नोटा बटन दबाने की शपथ
एनएचएम कर्मियों ने ली नोटा बटन दबाने की शपथ

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब हेल्थ मिशन पंजाब के तहत 9000 के करीब कच्चे सेहत कर्मचारियों ने इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों में काले रिबन बांधकर सरकार के प्रति रोष प्रक्ट करते हुए नोटा बटन दबाने की शपथ ली। नेशनल हेल्थ मिशन के जिला प्रधान और प्रेस सचिव हरपाल ¨सह सोढ़ी ने बताया की कोई भी सरकार, सभी कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने के झूठे वादे कर सत्ता में आती हैं। पंजाब सरकार ने कर्मचारियों की जायज मांगों को पिछले कई साल से लटकाकर रखा हुआ है। हरियाणा सरकार ने नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों को पे-स्केल देकर कई सहूिलयतें दी हैं, लेकिन पंजाब नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मचारियों की इन मांगों की राज्य सरकार अनदेखा कर ही है। इस अवसर पर एनएचएम कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सिविल सर्जन डाक्टर एनके अग्रवाल फतेहगढ़ साहिब को दिया। इसमें कहा गया है कि अगर सरकार हरियाणा पॉलिसी पंजाब में लागू नहीं करती तो आने वाले दिनों में संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके पर हरदीप ¨सह, दीपक, सुनील कुमार, अनलि कुमार, सुख¨जदर ¨सह, मनीष कुमार, विक्की वर्मा और मोनीश उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी