गुरू नानक देव जी के रंग में रंगी गुरु की नगरी

धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी इलाके स्थित गुरुद्धारा पातशाही छठी में बड़ी ही श्रद्धा से विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 03:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 03:54 PM (IST)
गुरू नानक देव जी के रंग में रंगी गुरु की नगरी
गुरू नानक देव जी के रंग में रंगी गुरु की नगरी

जागरण संवाददाता, मंडी गो¨बदगढ़ : धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर गुरु की नगरी इलाके स्थित गुरुद्वारा पातशाही छठी में बड़ी ही श्रद्धा से विशाल नगर कीर्तन किया गया। नगर कीर्तन की अगुवाई शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, मैनेजर साहिब गुरुद्वारा पातशाही छठी व धन धन बाबा बुढ़ा जी सेवा दल मंडी गो¨बदगढ़ द्वारा अरदास से की गई। नगर कीर्तन में गतका, बैंडबाजों और अलग-अलग कीर्तनी जत्थों ने गुरु साहिबान का गुणगान कीर्तन किया। नगर कीर्तन की शुरुआत सुबह 8 बजे की गई जो गुरुद्वारा पातशाही छठी गुरु की नगरी से गुरुद्वारा ¨सह सभा आर्य स्कूल रोड, गोल मार्केट, डाक खाना रोड, नगर कौंसिल रोड, नसराली रोड, गुरुद्वारा नसराली, विकास नगर, जी टी रोड, मॉडल टाउन, संगतपुरा चौक, ऐरी मिल रोड, गुरुद्वारा गुप्तसर जसड़ा से प्रीत नगर, गुरुद्वारा कुकड़ माजरा जीटी रोड से मीरी पीरी गेट, मेन बाजार, लोहा बाजार से वापस गुरुद्वारा पातशाही छठी में संपन्न हुआ। नगर कीर्तन में लोगों का उत्साह देखने योग्य था। बाजार दुल्हन की तरह सजाए गए और दुकानदारों और शहरवासीयों द्वारा नगर कीर्तन के साथ संगत के लिए लड्डू, बिस्कुट, जूस, चाय और कई प्रकार के लंगर भी लगाए गए। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पवित्र सवारी का दुकानदारों व शहरवासियों द्वारा फूलों से स्वागत भी किया गया। इस मौके पर एसजीपीसी सदस्य र¨वदर ¨सह खालसा, ज¨तदर ¨सह धालीवाल, विश्वास संस्था प्रधान र¨वदर ¨सह पद्म, जगजीवन ¨सह ऊभी, सु¨रदर पाल ¨सह भाटिया, जरनैल ¨सह माजरी, भू¨पदर ¨सह, अवतार ¨सह, सुरजीत ¨सह मारजारा, दलजीत ¨सह, हरबंस ¨सह हुंजन, डॉ. मनमोहन कौशल, युवा खत्री सभा प्रदेशाध्यक्ष न¨रदर भाटिया, संजय गर्ग, अनिल भाटिया, प्रेम ¨सह लोट्टे, जीत ¨सह, न¨रदर ¨सह, मोहन ¨सह, गुरबक्श ¨सह खालसा, परगट ¨सह ऊभी, सतनाम ¨सह, गुरदयाल दास भारती, गुरप्रीत ¨सह काकू, ग¨जदर ¨सह, सुभाष कुमार, सुनील कुमार, बल¨वदर लौटे, हर¨जदर ¨सह राजू, हरमीत ¨सह खालसा, बब्बू, अमरीक ¨सह, परमजीत ¨सह सोहल, बहादुर ¨सह पनेसर, राम बिलास धींगड़ा, नरेश कुमार, जगरूप ¨सह जसड़ा, बल¨वदर ¨सह, गुरमीत ¨सह भोडे, पुनीत गोयल, शिव शाही, मोती लाल सेतिया, जस¨वदर ¨सह मिकी, कुलदीप ¨सह भाटिया, तिलकराज तलवाड़, द¨वदर पराशर, गुरदर्शन ¨सह ऊभी, भगवंत ¨सह जंडू, डॉ. भल¨वदर ¨सह गोगी, इत्यादि संगत शामिल हुई।

chat bot
आपका साथी