जूही व राहुल बेस्ट एथलीट घोषित

लायंस क्लब मंडी गो¨बदगढ़ के अध्यक्ष लायन राकेश ¨सगला की अध्यक्षता में चलाए जा रहे लायंस मॉडल स्कूल संगतपुरा में वार्षिक एथलीट मीट सरकारी खालसा स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। मीट उद्घाटन लायन महेश गुप्ता ने किया। इस एथलीट मीट में जूही ने पहला, राहुल ने दूसरा व कामनी को तीसरे बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 03:30 PM (IST)
जूही व राहुल बेस्ट एथलीट घोषित
जूही व राहुल बेस्ट एथलीट घोषित

संवाद सहयोगी, मंडी गो¨बदगढ़ :

लायंस क्लब मंडी गो¨बदगढ़ के अध्यक्ष लायन राकेश ¨सगला की अध्यक्षता में चलाए जा रहे लायंस मॉडल स्कूल संगतपुरा में वार्षिक एथलीट मीट सरकारी खालसा स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। मीट उद्घाटन लायन महेश गुप्ता ने किया। इस एथलीट मीट में जूही ने पहला, राहुल ने दूसरा व कामनी को तीसरे बेस्ट एथलीट अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्कूल के चार हाउस शहीद उधम ¨सह, शहीद भगत ¨सह, शहीद सुखदेव व शहीद राजगुरु के बच्चों ने स्टेट स्पो‌र्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित आकाश मसीह के नेतृत्व में एथलीट परेड की। इसमें मुख्यातिथि लायन महेश गुप्ता, क्लब अध्य्क्ष लायन राकेश ¨सगला, लायन गोपाल कृष्ण शर्मा, स्कूल चेयरमैन लायन सुरेश गुप्ता व प्रोजेक्ट चेयरमैन विनोद गोयल को सलामी दी। लायन गोपाल कृष्ण शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर क्लब के डीसीएस लायन एसके कोछड़ पटियाला विशेष तौर पर समारोह में पहुचे और बच्चों का हौसला बढ़ाया। स्कूल ¨प्रसिपल प्रेमलता ने आए हुए सभी लायन सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके पर स्कूल सचिव लायन कमल ¨सगला, प्रेस सचिव लायन राकेश ¨जदल, संजय गर्ग, विवेक ¨सगला, सुमन गोयल, संजीव भाटिया, हर¨जदर धीमान, उमेश अग्रवाल, दिनेश ¨सह, परवीन कुमार व टीचर्स व बच्चे आदि मौजूद थे।

-लगभग 150 विद्र्याथियों ने लिया हिस्सा

इस एथलीट मीट में स्कूल के लगभग 150 विद्र्याथियों ने 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर रेस, लांग जंप, लेमन रेस व सैक रेस में हिस्सा लिया। लायंस क्लब मंडी गो¨बदगढ़ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट चेयरमैन लायन राज गोयल ने सभी बच्चों को खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। खेलों में कीर्तिमान स्थापित करने वाले बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट से नवाजा गया। स्कूल चेयरमैन एमजेएफ लायन सुरेश गुप्ता ने बच्चों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी