आयुष्मान योजना के तहत 378 मरीजों का चेकअप किया

जिले के सेहत विभाग की तरफ से अलग- अलग स्थानों पर आयुष्मान योजना के तहत कैंपों का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 05:33 PM (IST)
आयुष्मान योजना के तहत 378 मरीजों का चेकअप किया
आयुष्मान योजना के तहत 378 मरीजों का चेकअप किया

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले के सेहत विभाग की तरफ से अलग- अलग स्थानों पर आयुष्मान योजना के तहत कैंपों का आयोजन किया गया। इसमें आयुर्वेदिक व युनानी और होम्योपैथिक विधियों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। डायरेक्टर आयुर्वेदिक पंजाब के डॉ.राकेश शर्मा और जिला आयुर्वेदिक और युनानी अधिकारी डॉ.पूनम वशिष्ठ के नेतृत्व में आज डेरा बाबा संतोख ¨सह और बाबा दर्शन ¨सह फतेहगढ़ साहिब में कैंप लगाया गया। डॉ.पूनम वशिष्ठ ने बताया की जिले में कुल पांच आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे और इस दौरान मरीजों का फ्री चेकअप और इलाज किया जाएगा। इस कैंप में 378 मरीजों ने आयुर्वेदिक और 294 मरीजों ने होम्योपैथिक विधि के द्वारा इलाज करवाया। कैंप के कोआर्डिनेटर डॉ.जसवंत ¨सह, डॉ. र¨जदर ¨सह और डॉ.दीवान चंद धीर ने अपना अहम योगदान डाला। कैंप में जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. प्रतिभा शर्मा, डॉ. कुल¨वदर शर्मा और डॉ. दीपिका परमार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी