वादों से मुकरी सरकार, भड़के दर्जा चार मुलाजिम

दर्जा चार सरकारी इंप्लाइज यूनियन ने सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुआई यूनियन के महासचिव जसपाल ¨सह और सीपीआइ महाससचिव कामरेड अमर नाथ ने की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 01:14 AM (IST)
वादों से मुकरी सरकार, भड़के दर्जा चार मुलाजिम
वादों से मुकरी सरकार, भड़के दर्जा चार मुलाजिम

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : दर्जा चार सरकारी इंप्लाइज यूनियन ने सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुआई यूनियन के महासचिव जसपाल ¨सह और सीपीआइ महाससचिव कामरेड अमर नाथ ने की। प्रदर्शन के बाद सरकार की अर्थी को फूंक कर रोष जताया। महासचिव जसपाल और कामरेड अमर नाथ ने कहा कि चुनाव से पहले कैप्टन अमरिन्दर ¨सह ने मुलाजिमों संग बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अब सत्ता में आने के बाद इन सभी वादों से सरकार भाग रही है। इस कारण मुलाजिमों में सरकार प्रति गुस्से की लहर पाई जा रही है। पिछले दो साल से मुलाजिमों की चार महंगाई भत्ते की किश्त बकाया हैं। सरकार से अपील की कि वह पार्ट टाईम, दैनिक वेतन भोगी और आउट सोर्सिग मुलाजिमों को पक्का करे। छठे पे कमीशन की रिपोर्ट लागू करने, डीए की पिछली किश्तों का बकाया देने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, रिक्त पदों को भरने की मांग की। नेताओं ने कहा कि जोनल रैलियां खत्म होने के बाद पटियाला में रैली करके मरणव्रत शुरू किया जाएगा। इस मौके गुरमेल ¨सह, बलतेज ¨सह, जसविन्दर ¨सह, सुरजीत ¨सह, चन्द ¨सह, जागर ¨सह, सुखविन्दर ¨सह, परगट ¨सह, प्रेम ¨सह, हरप्रीत ¨सह, लाल ¨सह, मेजर ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी