व्यक्ति ने मरणोपरांत की आंखें दान

जागो एनजीओ की तरफ से विश्व जागृति मिशन के सहयोग के साथ अध्यक्ष गुर¨वदर ¨सह सोही के नेतृत्व में आई बैंक पीजीआई डाक्टरों की टीम को एक दानी सज्जनने मरणोप्रांत अपनी आंखें दान की हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 07:36 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 07:36 PM (IST)
व्यक्ति ने मरणोपरांत की आंखें दान
व्यक्ति ने मरणोपरांत की आंखें दान

जासं, फतेहगढ़ साहिब : जागो एनजीओ की तरफ से विश्व जागृति मिशन के सहयोग के साथ अध्यक्ष गुर¨वदर ¨सह सोही के नेतृत्व में आई बैंक पीजीआई डाक्टरों की टीम को एक दानी सज्जन ने मरणोपरांत अपनी आंखें दान की हैं। इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ से आई डाक्टरों की टीम ने स्व. रा¨जदर ¨सह की आंखें सकुशल दान कीं गईं। प्रधान सोही ने बताया कि कछ दिन पहले रा¨जदर ¨सह निवासी सर¨हद ने आंखों दान करने का फार्म भरा था। जिनकी अचानक मौत होने के बाद पीजीआई के डाक्टर आशित परिहार की टीम चंडीगढ़ से खास तौर पर पहुंचीं। डाक्टरों ने स्व रा¨जदर ¨सह के परिवार को आंखे दान करने उपरांत प्रमाण पत्र भी दिया। इस अवसर पर रत्न कुलदीप ¨सह, शरनप्रीत, तरलोचन ¨सह, हरप्रीत ¨सह लाली, एडवोकेट हरकमल ¨सह, मनप्रीत ¨सह, बिक्रमजीत ¨सह, नरेश कुमार, संजीव कुमार जून, लवप्रीत ¨सह रणजीत ¨सह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी