लोगों के रोष से प्रशासन ने शुरू करवाया तोड़े गए मंदिर का निर्माण

सिविल अस्पताल के समक्ष मंदिर तोड़े जाने को लेकर वीरवार को रोष मार्च निकाला गया जिसमें कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:17 PM (IST)
लोगों के रोष से प्रशासन ने शुरू करवाया तोड़े गए मंदिर का निर्माण
लोगों के रोष से प्रशासन ने शुरू करवाया तोड़े गए मंदिर का निर्माण

संवाद सहयोगी, सरहिद : सिविल अस्पताल के समक्ष मंदिर तोड़े जाने को लेकर वीरवार को रोष मार्च निकाला गया जिसमें कई संगठनों के प्रतिनिधि शामिल थे। यह रोष मार्च सरहिद की पुरानी अनाज मंडी से प्रारंभ होकर विभिन्न इलाकों तक पहुंचा। जिसमें पूर्व विधायक दीदार सिंह भट्टी ,शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के यूथ संरक्षक इमान सिंह मान, आप हलका प्रभारी एडवोकेट लखवीर सिंह राय, किसान नेता सर्बजीत सिंह मक्खन, भाजपा पूर्व मंत्री डाक्टर हरबंस लाल, हिदू सुरक्षा समिति से नितिन सूद, श्री हनुमान सेवा दल की ओर से शशी उप्पल, जगदीश वर्मा सहित अन्य शामिल थे।

गौर हो कि बीतदिनों उक्त धार्मिक स्थल को तोड़े जाने पर सभी ने सोमवार देर शाम को फतेहगढ़ साहिब में तथा मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम लगभग 6 बजे तक जीटी रोड पर जाम लगा रोष प्रदर्शन किया था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने तुरंत मंदिर निर्माण करने की तैयारी कर ली। लोगों के बढ़ते रोष को देखते हुए देर शाम खंडित धार्मिक स्थल पर हलका विधायक कुलजीत सिंह नागरा, कौंसिल अध्यक्ष अशोक सूद, मार्केट कमेटी चेयरमैन गुलशन राय बौबी सहित पहुंचे मंदिर निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया।

chat bot
आपका साथी