मनरेगा के अधीन सौ दिन रोजगार मुहैया करवाने में जिला फतेहगढ़ साहिब सबसे आगे

मनरेगा स्कीम जहां गांवों के सर्वपक्षीय विकास में अहम भूमिका निभा रही है वहीं गांवों के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को रोजगार मुहैया करवाने में भी इस स्कीम का योगदान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 24 Feb 2020 06:11 AM (IST)
मनरेगा के अधीन सौ दिन रोजगार मुहैया करवाने में जिला फतेहगढ़ साहिब सबसे आगे
मनरेगा के अधीन सौ दिन रोजगार मुहैया करवाने में जिला फतेहगढ़ साहिब सबसे आगे

संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब : मनरेगा स्कीम जहां गांवों के सर्वपक्षीय विकास में अहम भूमिका निभा रही है, वहीं गांवों के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को रोजगार मुहैया करवाने में भी इस स्कीम का योगदान है। फतेहगढ़ साहिब जिले में इस स्कीम के अधीन 48023 परिवारों को जॉब कार्ड जारी किए जा चुके हैं। इनमें से वर्ष 2019-20 के दौरान 784 परिवारों को 100 दिनों का रोजगार करवाने में फतेहगढ़ साहिब पंजाब का पहला जिला है।

डीसी अमृत कौर गिल ने बताया कि मनरेगा स्कीम के तहत रजिस्टर्ड 75015 मनरेगा श्रमिकों में 37614 महिला मनरेगा वर्कर हैं। उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान गांवों के सर्वपक्षीय विकास कार्यो पर 40 करोड़ 19 लाख छह हजार रुपये खर्च किए जा चके है। जिले में मनरेगा श्रमिकों को इस वित्तीय वर्ष के दौरान 13 लाख 19 हजार 977 दिनों का रोजगार मुहैया करवाया गया है। इसमें 10 लाख 8 हजार 133 दिनों का रोजगार महिलाओं का दिया गया है।

मनरेगा स्कीम के तहत पार्क, खेल मैदान, ड्रेनेज और सूए की सफाई, नहरों का काम, पौधे लगाने का काम, नर्सरी तैयार करना, रास्तों का निर्माण, वर्मी कंपोस्ट, छप्पड़ों की खुदाई और सफाई तथा आंगनवाड़ी सेंटरों का निर्माण किया गया है।

chat bot
आपका साथी