8 को मनाया जाएगा डी-वार्मिग डे

सेहत विभाग फतेहगढ़ साहिब की तरफ से 1 से 19 साल के बच्चों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने के लिए नैशल डी-वार्मिग-डे मनाया जाएगा और विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कैंप भी लगाए जाएंगे और बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली एलबैंडाजॉल की गोलियां दी जाएंगी। सिविल सर्जन डॉ एनके अग्रवाल ने बताया कि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 08:24 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 08:24 PM (IST)
8 को मनाया जाएगा डी-वार्मिग डे
8 को मनाया जाएगा डी-वार्मिग डे

जासं, फतेहगढ़ साहिब : सेहत विभाग फतेहगढ़ साहिब की तरफ से 1 से 19 साल के बच्चों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने के लिए नैशनल डी-वार्मिग डे मनाया जाएगा और विभिन्न स्कूलों में जागरूकता कैंप भी लगाए जाएंगे और बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली एलबैंडाजॉल की गोलियां दी जाएंगी। सिविल सर्जन डॉ. एनके अग्रवाल ने बताया कि 8 फरवरी को जिले के सभी सरकारी और प्राईवेट स्कूलों, कालेजों और आंगनवाड़ी सैंटरो में अलबेंडाजॉल की गोलियां दी जाएंगी। जिला टीकाकरन अधिकारी डॉ पुरषोतम दास ने बताया कि 1 से 2 साल तक की उम्र के बच्चों को आधी गोली और 2 से 19 साल तक की उम्र के बच्चों को 1 दी जाएगी। इस मौके पर समूह सीनियर मैडीकल अधिकारी, जिला सेहत अधिकारी डॉ नवजोत कौर,•िाला डैंटल सेहत अधिकारी डॉ सुखदर्शन कौर,•िाला मांस मीडिया अफसर पर¨मदर ¨सह व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी