डीबीयू ने फार्मास्युटिकल साइंसिज में उभरते रुझानों पर आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई

फार्मेसी स्कूल देश भगत यूनिवर्सिटी ने एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स आफ इंडिया (पंजाब राज्य शाखा) के सहयोग से फार्मास्यूटिकल साइंसिज में उभरते रुझान अनुसंधान राजस्व पर एक आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jun 2021 05:26 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jun 2021 05:26 PM (IST)
डीबीयू ने फार्मास्युटिकल साइंसिज में उभरते 
रुझानों पर आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई
डीबीयू ने फार्मास्युटिकल साइंसिज में उभरते रुझानों पर आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : फार्मेसी स्कूल देश भगत यूनिवर्सिटी ने एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स आफ इंडिया (पंजाब राज्य शाखा) के सहयोग से फार्मास्यूटिकल साइंसिज में उभरते रुझान : अनुसंधान राजस्व पर एक आनलाइन राष्ट्रीय संगोष्ठी करवाई। जिसमें देश भर से लगभग 100 छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। डीबीयू के चांसलर डा. जोरा सिंह ने इस पहल के लिए विभाग को बधाई दी। विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल टीचर्स आफ इंडिया (एपीटीआइ) के अध्यक्ष डा. आरके गोयल ने संक्षिप्त भाषण दिया।

डा. रेणु चड्ढा प्रोफेसर और पूर्व डीन, फार्मास्यूटिकल साइंसिज विश्वविद्यालय पंजाब विश्वविद्यालय ने केमिकल इंजीनियरिग एक रणनीति, बायोफर्मासिटिकल पैरामीटर्स के अनुकूल पर वैज्ञानिक सत्र एक पर चर्चा की। डा. मुनीश आहूजा (फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग, गुरु जंबेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार हरियाणा) द्वारा ओकुलर ड्रग डिलीवरी सिस्टम पर दूसरा वैज्ञानिक सत्र था।

फार्मास्यूटिकल टेक्नोलाजिकल टेक्नोलाजी विभाग एनआईपीईआर मोहाली से डा. मनजिदर सिंह गिल द्वारा सल्निलुरिया के संश्लेषण के लिए स्केलेबल प्रक्रियाएं। उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य चुनौतियों में उपयोग किए जाने वाले सल्फोनीलुरिया के विकास में प्रक्रिया रसायन विज्ञान पर ध्यान केंद्रित किया। विभागाध्यक्ष डा. पूजा गुलाटी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस राष्ट्रीय संगोष्ठी के महत्व और उद्देश्यों पर फार्मेसी के प्रिसिपल स्कूल प्रो. बीडी धीमान द्वारा प्रकाश डाला गया। प्रो-चांसलर डा. तेजिदर कौर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल आफ फार्मेसी के कर्मचारियों, छात्रों और सदस्यों को बधाई दी। कुलपति डा. शालिनी गुप्ता ने स्कूल आफ फार्मेसी के प्रयासों की सराहना की। समारोह के अंत में डा. पूजा गुलाटी ने मुख्य वक्ता, सभी वक्ताओं, प्रतिभागियों, विश्वविद्यालय के ही संकाय सदस्यों और विभिन्न संगठनों को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी