विदेश में पढ़ाई और रोजगार संबंधी काउंसलिग पांच को

पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार मिशन तहत विदेशों में पढ़ाई और विदेशों में रोजगार के इछुक विद्यार्थियों की काउंसलिग करने का प्रोग्राम तैयार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 04:30 PM (IST)
विदेश में पढ़ाई और रोजगार  संबंधी काउंसलिग पांच को
विदेश में पढ़ाई और रोजगार संबंधी काउंसलिग पांच को

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पंजाब सरकार द्वारा घर-घर रोजगार मिशन तहत विदेशों में पढ़ाई और विदेशों में रोजगार के इच्छुक विद्यार्थियों की काउंसलिग करने का प्रोग्राम तैयार किया है। जिस संबंधी काउंसलिग का पहला पड़ाव एक मार्च से शुरू किया जा चुका है, जोकि 31 मार्च तक चलेगा। इसी पड़ाव तहत ही जिला फतेहगढ़ साहिब के नौजवानों की विदेशी पढ़ाई और विदेशी रोजगार संबंधी निश्शुल्क काउंसलिग पंजाब घर-घर रोजगार और कारोबार मिशन के दफ्तर सेक्टर 65ए, फेज-11 मोहाली में पांच मार्च को होगी। करियर काउंसलर अनुज किशोर दत्ता ने बताया कि जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो फतेहगढ़ साहिब द्वारा काउंसलिग के लिए नौजवानों को मोहाली ले जाने के लिए बस का इंतजाम किया गया है।

chat bot
आपका साथी