नाराज कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेसी अधिकारियों और वर्करों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 09:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 09:05 PM (IST)
नाराज कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला
नाराज कांग्रेसियों ने फूंका पीएम का पुतला

जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में फतेहगढ़ साहिब के कांग्रेसी अधिकारियों और वर्करों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका । विधायक कुलजीत ¨सह नागरा की पत्नी मनदीप कौर नागरा के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर ऑफिस के बाहर रोष प्रदर्शन किया और मोदी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। बीबी नागरा ने कहा कि मोदी ने लोगों को झूठे लारे लगाए हैं। प्रधान मंत्री मोदी ने लोगों को कहा था कि विदेशों से काला धन देश में लाकर हर नागरिक के खाते में 15-15 लाख रुपये डालने का वायदा कहा गया, स्वामीनाथन की रिपोर्ट अभी तक लागू क्यों नहीं की गई, अच्छे दिन लाने के वादे लोगों के साथ किये गए थे, जो कि बुरे दिनों में बदल गए हैं । आम लोगों क महंगाई के कारण बुरा हाल है। आने वाले 2019 के चुनाव में देश के लोग उनको इसका जवाब जरूर देंगे । इस मौके पर भूपिन्दर ¨सह बधौछी, गुरमुक्ख ¨सह पंडराली, बलजिन्दर अतापुर, शाहबाज ¨सह नागरा, परमिन्दर ¨सह नोनी, नंबरदार जगदीप ¨सह, लखविन्दर, बहादुर सानीपुर, जतिन्दर बब्बू, अमनदीप बिट्टा, दविन्दर, गुरलाल ¨सह, गुल•ार शाही, जगविन्दर, वरिन्दर चनो, हरभिन्दर खरौडी, हरमनदीप गोगी, हरमिन्दर ¨सह, सुखविन्दर ¨सह, गुरसेवक ¨सह, निर्मल, बिकर्मजीत ¨सह, बलवीर ¨सह, धर्मिन्दर ¨सह, रणजीत ¨सह, गुरपाल ¨सह, महेन्दर ¨सह, गुरबाज ¨सह राजू, दिलबाग बबला, राजिन्दर ¨सह, बूटा ¨सह, रणजीत ¨सह, सतनाम ¨सह, गुरमुक्ख ¨सह, परविन्दर चीमा, कमलवीर ¨सह, शैटी जमीतगड़, राजिन्दर राजा, राजवीर ¨सह उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी